खेल

will jacks scores 5th fastest century in indian premier league history jacks 100 runs in 41 balls ipl gt vs rcb

Will Jacks Century: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16वें ओवर में ही इस बड़े स्कोर को चेज कर लिया है. विराट कोहली और विल जैक्स के बीच 166 रन की ऐतिहासिक साझेदारी ने RCB की 9 विकेट से जीत सुनिश्चित की है. इस दौरान जब जैक्स ने 41 गेंद में 100 रन की तूफानी पारी खेली तो गुजरात के गेंदबाजों का चेहरा लटक चुका था. शुरुआत में विल जैक्स संघर्ष कर रहे थे, क्योंकि वो एक समय पर 16 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि GT के गेंदबाज उन्हें रोक पाने में असमर्थ दिखाई दिए.

RCB की पारी का 10वां ओवर समाप्त होने तक विल जैक्स भी शांत थे. मगर विशेष रूप से बेंगलुरु की पारी के आखिरी 3-4 ओवरों में जैक्स ने चौके और छक्कों की बरसात करनी शुरू कर दी थी. विल जैक्स की फिफ्टी 31 गेंद में पूरी हुई थी, मगर अगली 10 गेंद के दौरान उनके अंदर न जाने कौन सा भूत सवार हो चला था. उनके चौके और छक्कों को देखकर विराट कोहली का मुंह भी खुला का खुला रह गया था.

आईपीएल का 5वां सबसे तेज शतक

विल जैक्स 31 गेंद में 54 रन बना चुके थे और उन्होंने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. उन्होंने पहले मोहित शर्मा द्वारा डाले गए 15वें ओवर में 29 रन बटोरे. उसके बाद उन्होंने 16वां ओवर फेंकने आए राशिद खान के ओवर में भी 29 रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी की आखिरी 10 गेंद में 7 छक्के और 3 चौके लगाकर मात्र 41 गेंद में 100 रन पूरे किए थे. इसी के साथ जैक्स आईपीएल के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वो RCB के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. बेंगलुरु के लिए सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 30 बॉल में सेंचुरी पूरी की हुई है.

यह भी पढ़ें:

GT VS RCB: जैक्स-कोहली के आगे गुजरात ने टेके घुटने, आरसीबी ने 9 विकेट से जीता मैच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button