मनोरंजन

govinda brother Kirti kumar commented on actor feud with krushna abhishek pariwar ishwar ki bahut badi den hai

Govinda-Krushna Abhishek Feud: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ लंबे वक्त से तकरार चली आ रही है. दोनों के बीच अक्सर छत्तीस का आंकड़ा देखा जाता रहा है. लेकिन हाल ही में जब कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी हुई तो मामा गोविंदा उन्हें अपना आशीर्वाद देने पहुंचे. अब गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने इस बारे में बात की है.

कीर्ति कुमार ने गोविंदा और कृष्णा के बीच चल रही तकरार और आरती सिंह की शादी में शिरकत करने को लेकर अपनी राय दी है. बॉलीवुड नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘मनमुटाव और लड़ाई झगड़े कहां नहीं होते. तो मनमुटाव ऐसा थोड़ी होता है कि आपकी खुशियों में मैं खुश नहीं हूं.’

‘परिवार तो ईश्वर की बहुत बड़ी देन है…’
कीर्ति ने आगे कहा- ‘कभी अगर किसी का किसी से मनमुटाव हो गया हो तो इसका मतलब ये थोड़ी होता है कि वो परिवार नहीं है. परिवार तो ईश्वर की बहुत बड़ी देन है. इसके बाद कीर्ति ने गोविंदा के आरती सिंह की शादी में शिरकत करने को लेकर कहा कि सब बहुत खुश थे. मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि आरती खुश है.’

गोविंदा को लेकर कही ये बात
कीर्ति ने आगे भाई गोविंदा को लेकर बात की और कहा- ‘मुझे इस बात का गर्व है कि लोग मेरे भाई को बहुत प्यार देते हैं. पिछले कई सालों से उसने फिल्में नहीं की तब भी लोग उसे बहुत प्यार करते हैं. हम लोगों ने सिर्फ पैसा नहीं कमाया, फिल्में नहीं कमाई, हमने प्यार भी कमाया.’

क्या है गोविंदा और कृष्णा के बीच तकरार की वजह?
बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच 8 साल पहले से मनमुटाव चला आ रहा है. दरअसल साल 2016 में कृष्णा एक शो कर रहे थे जिसमें उन्होंने अपने मामा गोविंदा को इनवाइट किया था. लेकिन गोविंदा ने शो पर जाने से इनकार कर दिया था. इस बीच कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कुछ लोग पैसों के लिए डांस करते हैं.; गोविंदा और उनकी फैमिली को लगा कि ये पोस्ट उनके लिए था और तभी से दोनों परिवारों के बीच तकरार शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम होते हुए भी क्यों हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते हैं आमिर खान? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद किया खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button