WTC Points Table Update After Pakistan Vs New Zealand First Test Ended In Draw

WTC Points Table: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. इस मैच में पूरी तरह से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और मैच ड्रॉ होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिला है. ये दोनों ही टीमें अब फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं तो उनके बीच हो रही सीरीज का फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. आइए जानते हैं प्वाइंट टेबल का ताजा हाल क्या है.
प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की स्थिति
पाकिस्तान इस टेस्ट चैंपियनशिप का छठा और आखिरी सीरीज खेल रही है. अब तक उन्होंने चार मैच जीते हैं और छह में उन्हें हार मिली है. तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान ने कुल 60 प्वाइंट हासिल किए हैं, लेकिन उनका अंक प्रतिशत 38.46 ही रहा है और वे सातवें स्थान पर हैं. टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन की चैंपियन न्यूजीलैंड पांचवीं सीरीज खेल रही है. कीवी टीम ने अब तक दो मैच जीते हैं और छह में उन्हें हार मिली है. उन्होंने दो ड्रॉ मैच भी खेले हैं. उन्हें कुल 32 प्वाइंट मिले हैं और उनका अंक प्रतिशत 26.67 का रहा है. कीवी टीम प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के फाइनल में जाने की हैं उम्मीदें
पांचवीं सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. कंगारू टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है और केवल एक ही मैच गंवाया है. 78.57 अंक प्रतिशत वाली ऑस्ट्रेलिया अगले पांच टेस्ट में से यदि एक भी जीती या ड्रॉ ही करा ले गई तो वे फाइनल में पहुंच जाएंगे. भारतीय टीम के पास भी फाइनल में जाने का अच्छा मौका है. भारत ने पांच सीरीज में आठ मैच जीते हैं और चार गंवाए हैं. उनके पास 58.93 प्रतिशत अंक हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लगातार दो मैच हारने का काफी फायदा मिला है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम?