MEA S Jaishankar In US Says PM Narendra Modi special envoy is treated well

S Jaishankar In US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उम्मीद जताई है कि ट्रंप के प्रशासन में भारत और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे. इसके साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में मिले सम्मान को लेकर कहा कि पीएम मोदी के विशेष दूत के साथ व्यवहार भी अच्छा होता है.
अमेरिका में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है.” जयशंकर ने उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व किया. वे प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप को लिखा गया एक पत्र भी लेकर गए थे.
‘भारत को शपथ ग्रहण में शामिल करने के लिए उत्सुक थे ट्रंप’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “अगर मैं अपनी पूरी राय शेयर करना चाहूं तो मैं कहूंगा कि यह बहुत ही उत्सुकतापूर्ण था. यह बहुत स्पष्ट था कि ट्रंप प्रशासन भारत को उद्घाटन समारोह में उपस्थित रखने के लिए उत्सुक था. वे स्पष्ट रूप से द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं.”
‘पहले बनाई गई नींव पर मजबूत होंगे संबंध’
उन्होंने आगे कहा, “दूसरी बात, बैठकों में यह भी स्पष्ट था कि वे संबंधों की नींव पर निर्माण करना चाहेंगे, एक ऐसी नींव जिसे बनाने में पहले ट्रंप प्रशासन ने भी बहुत योगदान दिया था. उस समय राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी ने कई पहल कीं और हमने उन्हें कई मायनों में परिपक्व होते देखा है. और तीसरी धारणा यह थी कि क्वाड के संबंध में एक बहुत ही मजबूत भावना थी कि वर्तमान प्रशासन भी क्वाड को आगे बढ़ाने, इसकी गतिविधियों को तेज करने की हमारी इच्छा का जवाब देगा.”
उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के अलावा, जयशंकर ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की. यह बैठक विदेश मंत्री के रूप में रुबियो की पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी, जिसमें दोनों देशों की रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. उन्होंने क्षेत्रीय चिंताओं और अमेरिका-भारत साझेदारी को गहरा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: ‘मैं रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन…’, डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया पुतिन को अल्टीमेटम