मनोरंजन

when Hrishikesh Mukherjee Scolded At Dharmendra and amitabh bachchan at the set of chupke chupke

Hrishikesh Mukherjee Scolded At Dharmendra: फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र के परिवार का दबदबा रहा है. धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल सभी फिल्म स्टार हैं. वैसे तो धर्मेंद्र के स्टारडम के आगे कोई कुछ बोल नहीं सकता था, लेकिन एकबार दिग्गज फिल्म निर्माता ऋषिकेश मुखर्जी ने धर्मेंद्र को फिल्म के सेट पर जो फटकार लगाई थी, उसे शायद ही हीमैन कभी भूल पाएं. चलिए इस किस्से के बारे में विस्तार से बात करते हैं. 

फिल्मों के हेडमास्टर थे ऋषि दा
फिल्मी दुनिया में ऋषिकेश मुखर्जी का नाम आज भी बड़े अदब से लिया जाता है. वह मिडिलक्लास फील-गुड ड्रामा फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. उनको फिल्मों का हेडमास्टर भी कहा जाता था. यह किस्सा सन् 1975 का है जब सुपरहिट फिल्म चुपके-चुपके रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जया बच्चन, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन और असरानी भी थे. 

चुपके-चुपके की शूटिंग से जुड़ा है किस्सा
फिल्म चुपके-चुपके की शूटिंग के वक्त सेट पर जो कुछ भी हुआ, उसका किस्सा असरानी ने सुनाया था. अभिनेता ने बताया, उस वक्त फिल्मों का बजट कम होता था, तो हमलोग पुरानी फिल्मों से कपड़े लेकर पहनते थे. मुझे सूट पहनने का मौका कम मिलता था, उस दिन मैंने सूट पहना था और धर्मेंद्र ड्राइवर की ड्रेस में थे. धर्मेंद्र सेट पर पहुंचे और डरकर पूछने लगे, ‘यह क्या चल रहा है? तुम्हें सूट मिला है और मुझे ड्राइवर की ड्रेस? सीन क्या है?’

धर्मेंद्र को जमकर पड़ी डांट
ऋषिकेश मुखर्जी उस वक्त सेट पर राइटर राही मासूम रजा के साथ शतरंज खेल रहे थे. उस वक्त वहां पर और भी लोग मौजूद थे. धर्मेंद्र की बात सुनने के बाद ऋषि दा धर्मेंद्र पर चिल्लाते हुए बोले, ‘ऐ धरम! असरानी से क्या पूछ रहा है? कहानी या सीन? सीन समझना है? अगर तुमको कहानी की समझ होती तो क्या तुम हीरो ही होते?’ असरानी बोले, ‘अमिताभ बच्चन ने भी यही सवाल पूछा था. तब ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा, धरम जो मैंने तुमको बताया, इनको बता दो. तुम लोग को स्टोरी का सेंस नहीं तो हीरो क्या बनोगे?’

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस को देखते ही अपने पतियों को छिपाने लगती थीं औरतें, मिलती थीं खूब गालियां, खुद किया था खुलासा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button