Bhool Bhulaiyaa 3 Box office Collection day 18 kartik aaryan movie earns this much

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाती हैं साथ ही बड़ी फिल्मों को भी ये धूल चटा देते हैं. दिवाली के मौके पर कार्तिक भूल भुलैया 3 लेकर आए थे जिनसे सिनेमाघरों में अभी भी बवाल मचाया हुआ है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. कार्तिक की भूल भुलैया 3 के सामने अजय देवगन की सिंघम अगेन भी नहीं टिक पाई है. कमाई के मामले में शुरू में जहां अजय देवगन की सिंघम अगेन आगे चल रही थी वहीं कार्तिक ने अब उन्हें मात दे दी है और आगे निकल गए हैं. भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18वें दिन का सामने आ गया है और फिल्म अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है.
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं माधुरी दीक्षित का फिल्म में कैमियो है. विद्या और माधुरी दोनों ही अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने में एकदम सही रही हैं.
18वें दिन किया इतना कलेक्शन
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने 18वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. फिल्म ने मंडे को 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कमाई 233.05 करोड़ हो गई है. फिल्म वीक डे में भी अच्छी कमाई कर रही है.
- वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो इसने मंडे को 0.96 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद 231.88 करोड़ का टोटल कलेक्शन हो गया है. भूल भुलैया 3 अब अजय देवगन की सिंघम अगेन से आगे निकल गई है. हर दिन अब भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से ज्यादा का ही कलेक्शन कर रही है.
बता दें ये भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. पहली फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. उसके बाद दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन. दूसरे पार्ट की सक्सेस के बाद तीसरे पार्ट में भी कार्तिक नजर आए हैं और रूह बाबा बनकर वो सबको दीवाना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh का कॉन्सर्ट फ्री में होटल की बालकनी से देख रहे थे लोग, सिंगर बोले- बिना टिकट के गेम कर गए