मनोरंजन

Sikandar X Twitter Review Salman Khan Rashmika Mandanna Film fans praised on Social Media | Sikandar X Review: सलमान खान की एंट्री पर बजी सीटियां, गानों पर झूमे लोग, ‘सिकंदर’ के दीवाने हुए फैंस, बोले

Sikandar X Review: सलमान खान ने ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ के साथ कमबैक किया है. ऐसे में भाईजान की फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. सुबह से ही थिएटर्स में ‘सिंकदर’ देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं अब सोशल मीडिया पर थिएटर्स के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनमें सलमान खान की एंट्री पर सीटियां और तालियां बजती हुई सुनाई दे रही हैं. वहीं फिल्म के गानों पर भी थिएटर्स में लोग खूब नाचते दिखे हैं. इन सबके बीच फिल्म का रिव्यू भी सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं लोगों को कैसी लगी सलमान खान की ‘सिकंदर’?

‘सिकंदर’ लोगों को कैसी लगी?
पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ‘सिकंदर’ का निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना ने भी लीड रोल प्ले किया है. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वहीं अब जब ये सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है तो इसे दर्शको से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘सिकंदर’ में सलमान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है और लोग इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं. एक एक्स यूजर ने फिल्म में सलमान खान की एंट्री की तारीफ करते हुए लिखा, ‘सिकंदर फिल्म में मेगास्टार सलमान खान के एंट्री सीन पर भीड़ क्रेजी हो गई. थिएटर स्टेडियम में बदल गया.’

 

बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की बेस्ट फिल्म
एक और ने लिखा, “सलमान खान की अब तक की बेस्ट एंट्री, बजरंगी भाईजान के बाद सिकंदर सलमान खान की बेस्ट फिल्म है, हां सुल्तान और TZH से भी बेहतर. इसे देखने के बाद मुझे भी रोना आता है, बहुत भावुक और एक्शन से भरपूर कई रोंगटे खड़े कर देने वाले पल.

 



सिकंदर के गाने पर लंदन में थिएटर में झूमे फैंस
वहीं लंदन से एक एक्स यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग थिएटर में सिकंदर के गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “अभी लंदन में सिकंदर देखी, और यह एक इनक्रेडिबल फिल्म और एक्सपीरियंस था!!बीइंग सलमान खान, एक्सीलेंट  बीजीएम, इमेजरी और प्लॉट, एक्सीलेंट कास्ट, रश्मिका मंगाना के साथ,! पूरा सिनेमा उछल रहा था.”𓃵

[



वहीं कई और ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है और इसे पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर बताया है. 

 

 

ये भी पढ़ें:-Sikandar Box Office Collection Day 1 Prediction: ‘सिकंदर’ पहले दिन छावा का तोड़ेगी रिकॉर्ड, लेकिन नहीं बन पाएगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर, जानें- प्रीडिक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button