उत्तर प्रदेशभारत

अमेरिका में जालौन के 4 लोगों की मौत, घर में मिला पति पत्नी और 2 बच्चों का शव | up jalaun family dead in america new jersey city husband wife and two children bodies found in house stwas

अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी में जॉब करने वाले भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप सिंह, उनकी पत्नी सोनल, बेटा आयुष, बेटी ऐरी का शव घर में खून से लथपथ मिला. दंपत्ति और बच्चों की मौत की जैसे ही जानकारी जालौन के उरई में रहने वाले परिजनों को मिली घर में मातम छा गया. सूचना के बाद परिवार के लोग दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने में जुटे हुए हैं, जिससे पूरी घटना की जानकारी मिल सके. वहीं डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. ईरज राजा भी इंजीनियर के परिजनों से मिलने के लिए आवास पर पहुंचे, जहां मुलाकात करने के बाद हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

बता दें कि उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ले के रहने वाले तेज प्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह बघेल 2009 में अमेरिका की माय प्लेस कंपनी से ऑफर मिलने के बाद पत्नी सोनल के साथ न्यू जर्सी सिटी में रहने लग थे. वहीं तेज प्रताप और सोनल को एक बेटा आयुष और बेटी ऐरी हुई, लेकिन बुधवार रात को तेज प्रताप, सोनल, आयुष और ऐरी की लाश घर में खून से लथपथ मिली.

अमेरिका में ही रहता है तेज प्रताप सिंह का साला

तेज प्रताप के पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब घर के अंदर से कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो उन्होंने न्यू जर्सी सिटी पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और स्थानीय एजेंसी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे घर को सील कर जांच शुरू की. साथ ही भारतीय दूतावास को इसके बारे में अवगत कराया. न्यू जर्सी सिटी से 400 किलोमीटर दूर सोनल का भाई सत्यम रहता था. एक लोकल न्यूज चैनल में भारत के रहने वाले दंपति और उनके बच्चों की मौत की खबर जब सत्यम ने देखी तो वह हैरान रह गया.

तेज प्रताप के परिवार वाले दिल्ली में भारतीय दूतावास पहुंचे

सत्यम तुरंत न्यू जर्सी के लिए फ्लाइट पकड़कर पहुंचा और पिता महेंद्र प्रताप को इस बारे में बताया. महेंद्र ने तेज प्रताप, सोनल और बच्चों की मौत की खबर तेज प्रताप के बड़े भाई विवेक को दी. जानकारी मिलने के बाद तेज प्रताप के उरई स्थित घर में मातम छा गया. परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह भारतीय दूतावास से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.

तेज प्रताप के ससुर ने परिवार वालों को दी घटना की जानकारी

मृतक तेज प्रताप के बड़े भाई विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पास तेज प्रताप के ससुर महेंद्र प्रताप का फोन आया कि न्यू जर्सी में तेज प्रताप और पूरे परिवार के साथ घटना घटित हुई, घर में चारों लोगों के शव मिले हैं. परिवार के लोग इस पर अभी भी यकीन नहीं कर रहे हैं. तेज प्रताप पांच बहन, तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे बड़े भाई का नाम विवेक प्रताप सिंह है, जो अपनी बड़ी बहन विनीता द्वारा पिता के नाम से संचालित वीरेंद्र सिंह बघेल एकेडमी में टीचिंग करते हैं.

तेज प्रताप के भाई आनंद प्रताप इंडियन आर्मी में कर्नल रहे

दूसरे नंबर के भाई आनंद प्रताप सिंह भारतीय सेना में कर्नल थे, जिनका अप्रैल 2019 में बीमारी के दौरान निधन हो गया था. इसके अलावा बहन वंदना अध्यापक हैं, जो प्रयागराज में रहती हैं. एक बहन नम्रता डॉक्टर हैं. इसके अलावा चौथी नंबर की बहन डॉक्टर बिंदु सिंह लंदन में रह रही हैं और एक बहन डॉक्टर वीना, जो कि दिल्ली में हैं.

तेज प्रताप के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बघेल था, जो सन 1974 में झांसी के तालबेहट से उरई आए थे. उनकी वन क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी. उन्होंने राजेंद्र नगर में ही अपना मकान बनवा लिया था. 1991 में उनका निधन हो गया था. इसके बाद सभी की परवरिश मां विजयाकुमारी ने की, जिनका 2013 में निधन हुआ.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button