मनोरंजन

Anurag Kashyap shares a secret we may have guessed: He likes weird, eccentric people

Anurag Kashyap Instagram Story: बॉलीवुड को ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अग्ली’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्में दे चुके अनुराग कश्यप अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. पिछली बार अनुराग अपने इंस्टा पोस्ट को लेकर सुर्खियों में थे. इस बार डायरेक्टर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि वो अजीब तरह के लोगों को पसंद करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में इन लोगों को पसंद करने के पीछे की वजह भी बताई है.

इंस्टाग्राम स्टोरी में बताई वजह

दरअसल बीते शनिवार को फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में जाकर उन लोगों को पसंद करने के बारे में एक पोस्ट किया जिनकी सोच बाकी लोगों की तुलना में अलग है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा “मुझे अजीब लोग पसंद हैं, द ब्लैक शीप, अजीब बतखें, सनकी, कलाकार.” इसके आगे डायरेक्टर ने लिखा -अकेले लोग मुझे पसंद हैं. ये वो लोग हैं जो वास्तव में अपने लिए सोचते हैं.  ऐसे लोग जिनकी सोच अलग होती है अक्सर उन लोगों की आत्मा सबसे खूबसूरत होती है’.

Anurag Kashyap Instagram Story: अनुराग कश्यप को क्यों पसंद हैं अजीब और सनकी लोग, डायरेक्टर ने खुद बताई वजह

लोगों से मिलने के लिए चाहिए थे पैसे

बता दें इससे पहले अनुराग कश्यप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा था-  वो इंडस्ट्री में नए लोगों से मिल चुके हैं, जिनके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वो नए लोगों से मिलने के लिए अब फीस लेंगे. उन्होंने अपनी स्टोरी में आगे लिखा था-  मैंने नए लोगों की मदद करने की कोशिश में बहुत समय बर्बाद किया और ज्यादातर समय औसत दर्जे की बकवास के साथ खत्म हुआ. तो अब से मैं उन लोगों से मिलकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. जो सोचते हैं कि उनमें टैलेंट हैं, उन्हें अब मुझसे मिलने के लिए पैसे देने होंगे. 

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है, तो मैं 1 लाख रुपये, आधे घंटे के लिए 2 लाख रुपये और 1 घंटे के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करूंगा मेरा यही रेट है.  मैं लोगों से मिलकर समय बर्बाद करने से थक गया हूं. अगर आप वास्तव में सोचते हैं कि आप ये खर्च उठा सकते हैं, तो मुझे कॉल करें या बकवास से दूर रहें.’

ये भी पढ़ें: Maidaan Movie: कौन थे इंडियन फुटबॉल टीम के जादूगर सैयद अब्दुल रहीम जिन पर बनी है फिल्म ‘मैदान’, उनकी अगुवाई में लगातार आए थे ‘गोल्ड’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button