When Virat Kohli Rohit Sharma Last Played In Ranji Trophy And His Stats Latest Sports News

Virat Kohli & Rohit Sharma, Ranji Trophy: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. जिसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. हालांकि, विराट कोहली ने सीरीज की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में की. इस खिलाड़ी ने पहले टेस्ट में शतक बनाया, लेकिन इसके बाद अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में नाकाम रहे. वहीं, रोहित शर्मा के लिए सीरीज किसी बुरे सपने जैसा रहा. इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में रोहित शर्मा 6.20 की एवरेज से महज 31 रन बना सके.
विराट कोहली रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेलते?
विराट कोहली और विराट कोहली के खराब फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा दोनों दिग्गजों के संन्यास के कयास लग रहे हैं. वहीं, पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते तो शायद हालात इतने बदतर नहीं होते. क्या आप जानते हैं विराट कोहली आखिरी बार कब रणजी ट्रॉफी में खेले? आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी ने तकरीबन 13 साल पहले साल 2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. उस मैच में विराट कोहली ने 14 रन और 42 रन बनाए थे. अब सवाल है कि रोहित शर्मा कितने दिनों से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले हैं?
रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार कब खेले थे?
आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में तकरीबन 10 साल पहले 2015 में नजर आए थे. इसके बाद वह कभी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने. हालांकि, अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा आखिरी बार तकरीबन 7 साल पहले 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी जरूर खेले थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी से दूर हैं. अगर विराट कोहली के डोमेस्टिक क्रिकेट में आखिरी बार खेलने की बात करें तो वह तकरीबन 12 साल पहले 2013 में एनकेपी साल्वे ट्रॉफी में नजर आए थे. इसके बाद से वह डोमेस्टिक क्रिकेट को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ICC के टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर मचा बवाल! पूर्व क्रिकेटरों ने भारत से लगाई ये गुहार
ICC Rankings में बड़ा फेरबदल, ऋषभ पंत का धमाका; टेम्बा बावुमा ने मारी लंबी छलांग