Why Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Keep Daughter Raha Away From The Fans Actress Revealed

Alia Bhatt on Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे लवली कपल्स में से एक माने जाते हैं. ये कपल अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधा था और इसी साल नवंबर में पेरेंट्स बना था, लेकिन दोनों ने कभी अपनी बेटी की तस्वीरें लोगों के सामने नहीं आने दी. दोनों अक्सर पैपराजी से भी राहा की पिक्चर्स शेयर न करने और उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की बात कहते नजर आते हैं. अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में आलिया ने राहा को फैंस की नजरों से दूर रखने के कारण का खुलासा किया है.
राहा के बारे में कुछ नहीं सुन सकतीं आलिया
आलिया भट्ट ने हाल ही में वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो राहा के बारे में किसी भी तरह की चर्चाएं नहीं सुन सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘रणबीर और मैं इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि हम कब तक राहा को लोगों की नजरों से दूर रखना चाहते हैं. हम उसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट भी नहीं करना चाहते हैं. मैं अभी अपने छोटे बच्ची के बारे में हो रही किसी भी तरह की चर्चाओं में सहज नहीं हूं. ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं, ढेरों आशीर्वाद मिले. मुझे हमेशा राहा की मम्मी कहा जाता है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है. मैं उन लोगों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव हूं जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं और मैं सच में ऐसा सोचती हूं कि एक बच्चे को पब्लिक फिगर नहीं होना चाहिए. अभी मेरी यही राय है.’
राहा की पिक्चर कभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगी आलिया?
आलिया ने आगे बताया, ‘ऐसा नहीं है कि हम कह रहे हैं कि कोई भी उसे नहीं देख सकता. ये अभी के लिए है और ज्यादातर लोग हमारे इस डिसीजन का सपोर्ट करते हैं.’
लंदन से लौटने पर पैपराजी ने नहीं ली थीं राहा की पिक्चर्स
आलिया ने ये भी बताया कि वो जब लंदन से लौटी थीं तो पैपराजी ने राहा की पिक्चर्स क्लिक नहीं की थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि हम एक बिजनेस का पार्ट हैं. पैपराजी मेरे परिवार की तरह हैं और वो बहुत रिस्पेक्टिव हैं. जब हम लंदन से वापस लौट रहे थे तो सभी पैपराजी ने अपने कैमरे हटा लिए थे और राहा की पिक्चर्स कहीं शेयर नहीं की.’
यह भी पढ़ें: AR Rehman Viral Video: पत्नी सायरा से एआर रहमान ने हिंदी में स्पीच देने से किया मना, वीडियो हुआ वायरल