खेल

Indian Cricket Team Players Reached Pune For 2nd Test Against New Zealand IND vs NZ Latest Sports News

IND vs NZ Pune Test: भारतीय टीम को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया. इस तरह कीवी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन में आमने-सामने होगी. इसके लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कैसे-कैसे बैंगलुरु से पुणे से पहुंचे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है भारतीय खिलाड़ियों का वीडियो

बीसीसीआई के वीडियो में टीम इंडिया के तकरीबन सारे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फ्लाइट की यात्रा से पुणे एयरपोर्ट तक पहुंचने तक के सफर को दिखाया गया है. साथ ही भारतीय खिलाड़ी अपने अनुभव के बारे में बता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बैंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त

बताते चलें कि भारतीय टीम को पहले टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 356 रनों की बढ़त मिली. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबरदस्त पलटवार किया, लेकिन हार को टाल नहीं सके. सरफराज खान ने शतक बनाया. जबकि ऋषभ पंत 99 रन बनाकर पवैलियन लौटे. विराट कोहली ने 70 रनों का योगदान दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रनों की उपयोगी पारी खेली. न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड ने महज 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें-

MS Dhoni, राशिद खान से विराट कोहली तक… दिनेश कार्तिक ने अपने ऑल टाइम 5 बेस्ट टी20 प्लेयर्स में किस-किस को दी जगह?

टीम इंडिया ने एशिया कप के सेमीफाइनल में रखा कदम, पाकिस्तान के बाद यूएई को हराकर किया कमाल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button