उत्तर प्रदेशभारत

UP: उन्नाव में दो पक्षों में विवाद, जमकर बरसाए ईंट पत्थर; एक की मौत | UP: Unnao news bricks and stones pelted heavily- one died-stwr

UP: उन्नाव में दो पक्षों में विवाद, जमकर बरसाए ईंट-पत्थर; एक की मौत

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

यूपी के उन्नाव जिले में मामूली विवाद में दो समुदाय में मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि ईंट पत्थर भी चले. इसके चलते एक पक्ष की तरफ से दो लोग घायल हो गए, जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं, युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने उन्नाव-कानपुर मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे औरजाम को खुलवाया.

चर्चा है कि एक पक्ष राम मंदिर के लिए चंदा मांग रहा था, इसी दौरान जय श्रीराम का नारा लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद हो गया. हालांकि, उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ मीना ने कहा कि यह मामला धार्मिक नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से दी गई तहरीर में कोई ऐसी बात बात बताई गई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है.

अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक, शुक्लागंज के गोताखोर मोहल्ले में दो समुदाय के बीच मामूली विवाद में मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट पत्थर भी फेंके. इसके चलते एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए. घायल विनोद को इलाज के लिए कानपुर के उर्सला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना को लेकर मृतक के भाई दुर्गाशंकर ने आरोप लगाया कि हम लोग सुबह अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर चंदा मांग रहे थे. इस दौरान साथ के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे गुस्साए काले खां ने हम लोगों पर हमला कर दिया. इसी हमले में बड़े भाई जख्मी हो गए थे, जिनकी मौत हो गई.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, एसपी सिद्धार्थ मीना ने बताया कि इस मामले में दो समुदायों के बीच पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर मारपीट हुई थी. विनोद कश्यप से काले खां पैसे मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. एसपी ने कहा कि इसको धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है और न ही पीड़ित परिवार की तरफ से ऐसी कोई एफआईआर पंजीकृत कराई गई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है. हर एंगल पर जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button