Did Dhanashree ask for an alimony of rs 60 crores from Yuzvendra Chahal fact check sports news

Dhanashree & Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल और धनश्री के तलाक की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इस पर लगातार कयास लग रहे हैं. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धनश्री ने बतौर एलिमिनी युजी चहल से 60 करोड़ रुपये की डिमांड की है, लेकिन अब तक युजवेन्द्र चहल ने धनश्री को पैसे नहीं दिए हैं. लिहाजा, इस वजह से दोनों के बीच तलाक का मसला सुलझा नहीं है. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? क्या सच में धनश्री ने युजवेन्द्र चहल से बतौर एलिमिनी युजी चहल से 60 करोड़ रुपये मांगे हैं? बहरहाल आज हम इन दावों की सच्चाई जानेंगे.
धनश्री के दावों में कितना दम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. अब तक धनश्री ने इस तरह की कोई डिमांड नहीं रखी है. उन्होंने अब तक कोई खबर या आधिकारिक बयान नहीं दिया है. साथ ही युजवेन्द्र चहल ने भी इस तरह की कोई बात नहीं की है. हालांकि, इससे पहले युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पोस्ट में परिवार, वैल्यू और फैन्स के सपोर्ट की बात कही और पैसों के लेनदेन को लेकर कोई जिक्र नहीं है. इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर चल रही बातें बेबुनियाद है और धनश्री ने कोई डिमांड नहीं की है.
युजवेंद्र चहल और वाइफ धनश्री का नेटवर्थ कितना है?
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ लगातार तेजी से बढ़ी है. इस समय युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ तकरीबन 45 करोड़ रुपए है. वहीं, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री 23 करोड़ से जायदा की मालकिन है. बहरहाल दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई, यह जानकारी अब तर सामने नहीं आ सकी है.
ये भी पढ़ें-