Jammu Kashmir Property Of Pakistan Based TRF Terrorist Sealed In Baramulla

Jammu-Kashmir News: पाकिस्तान में बैठकर आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहे आतंकवादियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत NIA ने शुक्रवार (3 मार्च) को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) के आतंकी बासित अहमद रेशी की एक संपत्ति कुर्क कर ली. इससे ठीक एक दिन पहले यानी गुरुवार (2 मार्च) को अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक और मुख्य कमांडर मुश्ताक जरगर उर्फ लट्राम की श्रीनगर स्थित संपत्ति को सील कर दिया गया था.
UAPA के तहत आतंकवादी घोषित बासित अहमद रेशी अवैध इस समय पाकिस्तान में छुपा बैठा है और वहीं से कश्मीर घाटी में भारत-विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहा है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, “आतंकी बासिद अहमद रेशी को कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराते हुए पाया गया है.”
2015 में आतंकवादी बना था रेशी
एनआईए के अधिकारी ने बताया कि रेशी 2015 में आतंकवादी बन गया था. उन्होंने बताया, “सोपोर में एक पुलिस चौकी पर हुए हमले में रेशी का हाथ था. उसी ने इस हमले की योजना बनाई थी और उसे अंजाम देने में भी वह शामिल था. इस हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे.” NIA के प्रवक्ता ने बताया, “रेशी पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल-मुजाहिदीन से जुड़ा था और फिलहाल वह टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों में शामिल है.”
रेशी की 9.25 मरला भूमि कुर्क हुई
एनआईए अधिकारियों के मुताबिक इस समय वह सीमा पार से इस आतंकवादी समूह के लिए धन और हथियारों एवं गोला-बारूद का प्रबंध भी करता है. भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एनआईए ने UAPA कानून के प्रावधानों के तहत उसकी 9.25 मरला (भूमि मापने की इकाई) कृषि भूमि कुर्क कर ली है. बता दें कि बासित रेशी बारामूला जिले के डांगरपोरा सोपोर इलाके का रहने वाला है. इस समय वह पाकिस्तान में रहता है.
ये भी पढ़ें-ISIS Conspiracy: आतंक फैलाने के लिए ISIS का नया हथियार, क्रिप्टो करेंसी से जुटा रहा फंड