विश्व

Canadian Govt Blocks Short Form Video App TikTok From Official Devices After Cyber Security Concerns

Canadian Govt Blocks TikTok: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक को प्रतिबंधित कर दिया है. आधिकारिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) को ब्लॉक कर दिया गया है. कनाडा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये प्रतिबंध मंगलवार (28 फरवरी) से प्रभावी होगा. सरकार की ओर से जारी मोबाइल उपकरणों से टिकटॉक एप्लिकेशन को हटा दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की सरकार (Canadian Govt) ने यह फैसला साइबर सुरक्षा (Cyber Security) के मद्देनजर लिया है.

कनाडा सरकार ने टिकटॉक पर लगाया बैन

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा सरकार ने आधिकारिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक को ब्लॉक कर दिया है. सरकार ने साइबर सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप पर प्रतिबंधों की घोषणा की है. सीएनएन के मुताबिक, प्रतिबंध मंगलवार से प्रभावी होगा. मुख्य सूचना अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि टिकटॉक के डेटा संग्रह के तरीके फोन की सामग्री तक पहुंच प्रदान करते हैं.

कनाडा में टिकटॉक पर प्रतिबंध क्यों?

कनाडा सचिवालय के ट्रेजरी बोर्ड के एक बयान के मुताबिक सरकार से जारी किए गए उपकरणों को टिकटॉक डाउनलोड करने से रोक दिया जाएगा और ऐप के मौजूदा इंस्टॉलेशन को हटा दिया जाएगा. बयान में कहा गया, “टिकटॉक की समीक्षा के बाद कनाडा के मुख्य सूचना अधिकारी ने निर्धारित किया कि यह गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य स्तर का जोखिम प्रस्तुत करता है.”

अमेरिका ने भी लगाया बैन

टिकटॉक को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से इसी तरह के कदम उठाए गए थे. इसके बाद यूरोपीय आयोग ने पिछले हफ्ते टिकटॉक ऐप को अपने उपकरणों से बैन कर दिया था. अमेरिका ने चिंता जताई थी कि चीन की सरकार टिकटॉक यूजर्स की निजी जानकारी सौंपने के लिए मजबूर कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कनाडा के फैसले पर हैरानी जताई है. प्रवक्ता का कहना है कि किसी विशिष्ट सुरक्षा चिंता का हवाला दिए बिना या कंपनी के साथ परामर्श किए बिना ही ये फैसला लिया गया था.

ये भी पढ़ें:

North Korea Law: विदेशी शो देखने पर होगी बच्चों को सजा, पेरेंट्स को लेबर कैंप भेजा जाएगा, नॉर्थ कोरिया लाया नया कानून

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button