सरकारी जमीन पर वक्फ का कब्जा, रामपुर में 396 हेक्टेयर जमीन की बड़ी हेराफेरी


रामपुर में सरकारी जमीन पर वक्फ का कब्जा
उत्तर प्रदेश के रामपुर में वक्फ संपत्ति सर्वे के बाद वक्फ संपत्ति को लेकर डीएम जोगेन्द्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. डीएम ने वक्फ संपत्ति का सर्वे कराया. रामपुर में 70% वक्फ संपत्ति सरकारी आंकड़ों में पाई गई. केवल 30% जेनुअन वक्फ संपत्ति है. वहीं इसकी रिपोर्ट जेपीसी को भेजी गई. 3365 वक्फ संपत्तियों में से 2363 सम्पत्तियां सरकारी गाटो या भूखंडों पर स्थित पाई गई है.
जिला अधिकारी जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में 6 तहसील हैं. पिछले एक महीन से वक्फ संपत्ति के वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा था. अल्पसंख्यक विभाग के धारा 37 के रजिस्टर में वक्फ की सम्पत्तियां दर्ज होती है. 1989 के गेजेट के अनुसार, वामसी पोर्टल पर दर्ज होती है. दोनों स्त्रोत से 3365 संपत्तियों का सर्वे डीएम द्वारा टीम गठित कर डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर ऑफिसर द्वारा कराया गया था. सर्वे में 2363 सम्पत्तियां सरकारी गाटो पर पाई गई हैं. 70% संपत्ति सरकारी आंकड़ों में पाई गई हैं. इस रिपोर्ट को जेपीसी के भेज दिया गया है.
कितनी संपत्ति हुई मैच?
रामपुर में जिला अधिकारी जोगेन्दर ने कहा कि 2363 संपत्ति मिल पाई है. जबकि 3365 कुल संपत्तियां सरकारी आकड़ों में दर्ज थी. उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़े और संपत्तियों को मैच करवाया गया है. वहीं जो संपत्ति मैच नहीं हो पाई है उसके बारे में गहनता से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि रामपुर में वक्फ संपत्तियों के सर्वे में पाया गया कि करीब 2363 संपत्तियां हैं. जबकि रामपुर में 3365 वक्फ संपत्तियों मिली हैं.
एक महीने से चल रहा था वेरिफिकेशन
डीएम ने कहा कि पिछले एक महीने से चल रहे वेरिफिकेशन में हमारे सामने आया है कि किसी भी सरकारी संपत्ति को दान करने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि वक्फ वही प्रॉपर्टी होती हो जिसे दान किया गया हो और कोई भी व्यक्ति निजी संपत्ति दान कर सकता है ना की सरकारी संपत्ति को दान करता सकता है.
(रिपोर्ट-गुलजार रहमान/ रामपुर)