Aditi Rao Hydari to Richa Chadha try Nawabi looks of these actresses on Eid 2024


ऋचा चड्ढा – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम मॉम टू बी ऋचा चड्ढा का है. जो इन दिनों अपनी फिल्म ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रमोशन इवेंट में एक्ट्रेस हमेशा नवाबी लुक में नजर आती हैं. आप भी एक्ट्रेस का ये हैवी अनारकली सूट ईद पर पहन सकते हैं. जो काफी सुंदर लगने वाला है.

सारा अली खान – बॉलीवुड के नवाब खानदार की बेटी सारा अली खान के बिना तो ये लिस्ट एकदम अधूरी है. सारा अली खान के कई ऐसे लुक हैं. जो ईद के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. हाल ही में एक्ट्रेस इस पीच कलर के शॉर्ट अनारकली सूट में नजर आई थी. जिसे पहनकर आप भी पार्टी की जान बन सकती हैं.

अदिति राव हैदरी – एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल और नवाबी लुक से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आती हैं. आप भी ईद पर एक्ट्रेस की तरह ये मल्टी कलर अनारकली धोती सूट पहन सकती हैं.

आलिया भट्ट – अगर आप ईद पर सूट से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की ये वेलवेट साड़ी भी आपका ऑप्शन बन सकती हैं. इसे आप एक्ट्रेस की तरह बालों में बन और ग्लोसी मेकअप के साथ कैरी कर सकते हैं.

दीपिका पादुकोण – इस बार ईद पर आप ब्लैक पहनना चाहते हैं तो दीपिका पादुकोण का ये हैवी कढ़ाई सूट भी एकदम परफेक्ट है. जिसे आप एक्ट्रेस की तरह ग्रीन ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं.

अनन्या पांडे – अनन्या पांडे की तरह ये पिंक शिमरी साड़ी पहनकर भी आप भी ईद पर खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश दिख सकती हैं.

फातिमा सना शेख – दंगल फेम फातिमा सना शेख भी अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का ये फ्रंट कट अनारकली स्कर्ट सूट सेट भी आप ईद के दिन ट्राई कर सकते हैं.
Published at : 11 Apr 2024 04:15 PM (IST)