एल्विश यादव के केस के बाद PFA ने उछाला ये मुद्दा, पुलिस ने दिए जांच के आदेश | Ghaziabad man killed street dogs cctv footage viral PFA demand action police stwn


कार से स्ट्रीट डॉग को कुचला
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राज नगर एक्सटेंशन मेंं स्थित विंडसर सोसाइटी में एक स्ट्रीट डॉग को कार के पहिए से कुचलकर उसे मौत के घाट उतारने का वीडियो वायरल हो रहा है. स्ट्रीट डॉग को कार से कुचलने का वीडियो वायरल होने के बाद मेंनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल के अधिवक्ता आशीष शर्मा ने इस घटना का सीसीटीवी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जानबूझकर स्ट्रीट डॉग को कुचलकर मार देने का हवाला दिया है. डीसीपी नंद ग्राम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थाना नंद ग्राम पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल विंडसर सोसाइटी में एक गाड़ी चालक ने पार्किंग में बैठे एक स्ट्रीट डॉग के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. घटना उस वक्त हुई जब पार्किंग में एक स्ट्रीट डॉग आराम से बैठा हुआ था, तभी सोसाइटी की पार्किंग में एक शख्स अपनी गाड़ी लेकर आया और स्ट्रीट डॉग के ऊपर चढ़ा दिया. सीसीटीवी में गाड़ी चढ़ने के बाद घायल स्ट्रीट डॉग वहां से भागता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन गाड़ी के टायर चढ़ने के बाद इस स्ट्रीट डॉग की दर्दनाक मौत हो गई है. पूरी घटना सोसायटी की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो PFA (पीपुल फॉर एनीमल) के सदस्य और अधिवक्ता आशीष शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने सीसीटीवी के आधार पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है “पार्किंग में चुपचाप लेटे एक बेजुबान मासूम को जानबूझकर गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया है. भ्रष्ट, अपेक्षित, अज्ञानी पुलिस की वजह से क्रूरता बढ़ती जा रही है. जो क्रूरता करने वाले पर कार्यवाही नहीं करती है.”
इस पोस्ट के बाद ही नंदग्राम थाना क्षेत्र के डीसीपी सिटी ने पोस्ट का जवाब दिया है. डीसीपी ने घटना के बारे में नंदग्राम थाना पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पीपल फॉर एनिमल की गाजियाबाद की अध्यक्ष सुरभि रावत ने मांग की है कि कार चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ पशु क्रूरता नियम के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए .
और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO