idea of india summit 2024 ila arun spoke on controversial song said it was not my creation

Idea Of India Summit 2024: इला अरुण ने एबीपी के आइडिया ऑफ इंडिया समिट 2024 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने फैमिली वैल्यूज को लेकर बात की और अपना करियर एक्सपीरियंस शेयर किया. वहीं एक्ट्रेस और फोक सिंगर ने 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ के कॉन्ट्रोवर्शियल गाने ‘चोली के पीछे’ को लेकर सफाई दी और बताया कि इसके क्रिएशन में उनका कोई हाथ नहीं था. जब उनसे पूछा गया कि फोक म्युजिक में ‘चोली के पीछे’ गाने पर उन्हें घबराहट हुई थी, तो इला ने बताया कि वे इसपर बिल्कुल कंफर्टेबल थीं.
इला ने कहा, ‘मैं जो कर रही थी अपना कर रही थी, ‘मुझे टिप्स ने फोक म्युजिक के लिए बुलाया ‘चोली के पीछे’ तो किसी और का क्रिएशन है और मैंने देखा कि नई आवाज है और नई आवाज की सिनेमावालों को तलाश रहती है. पहले लम्हें फिल्म का गाना मोरनी आया था, श्री जी और हरि जी की कॉम्पोजिशन थी और उन्हें राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कल्चर का पता था तो उन्होंने थिएटर से मुझे एक नया प्लेटफॉर्म दिया.’
‘मुझे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि…’
इला ने बताया कि वे इसे गाने को लेकर बिल्कुल नॉर्मल थीं. उन्होंने कहा- ‘मैं अनरकंर्फटेबल नहीं थीं क्योंकि फोक को मैंने जिंदगी में जिया है, ऐसे गाने है जो मैंने सुने हैं जो पारिवारिक शादियों में होते हैं छेड़छाड़ के गाने होते हैं. जब लिखवा भी रहे थे ये गाना तो आनंद बख्शी एक्सप्रेशन देख रहे थे कि मैं थोड़ा सकुचाई तो नहीं हूं, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ा क्योंकि मैं एक तो एक्ट्रेस हूं दूसरा हमारे यहां ऐसे गाने होते हैं, जहां जीजा-साली में मजाक होता है, ननद-भाभी में मजाक होता है.’
फोक को बताया ‘सदाबहार’
ईला ने आगे कहा- ‘मैंने जो भी गाने गाए वे मेरी देन नहीं है. पहले भी फोक होते थे, बीच में एक गैप आ गया था कि बॉलीवुड बाहर से इंफ्लूएंस हो गया. पर फोक कभी मरता नहीं है. अब जो हो रहा है वो बैसाखियों पर चल रहा है पर फोक को किसी की जरूरत नहीं है.’
क्या थी ‘चोली के पीछे’ गाने की कॉन्ट्रोवर्सी?
बता दें कि ‘चोली के पीछे’ गाने को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. गाने को ‘अश्लील’ बताते हुए इसका काफी विरोध किया गया था और दूरदर्शन ने कथित तौर पर इसे बैन भी कर दिया गया था. लेकिन तमाम विवादों के बावजूद ये गाना माधुरी दीक्षित की वजह से हिट हुआ था.