MS Dhoni’s Manager Filed Compliant After His Friend Cheated Of Over 6 Lakhs For Tirupati Temple Darshan

MS Dhoni’s Manager Cheating: महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर स्वामीनाथन शंकर ने लाखों की धोखाधड़ी के मामले में बेंगलुरु के एक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज कराने के लिए आरोप लगाया गया कि उनके दोस्त को एक शख्स ने मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर ठग लिया. इतना ही नहीं, बल्कि ठगने वाले व्यक्ति ने खुद को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पर्सनल असिस्टेंट भी बताया.
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, धोनी के मैनेजर स्वामीनाथन शंकर ने अपनी शिकायत में बताया कि ठग करने वालों ने उनके दोस्त के साथ करीब 6.3 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है. उन्होंने FIR में बताया कि एक अंजान शख्स का उनके पास 26 अक्टूबर को फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पर्सनल असिस्टेंट बताया और कहा कि उनके साथ एक जज का बेटा है, जिसका नाम संदीप है, वो दोनों धोनी से मिलना चाहते हैं. संदीप को वित्त मंत्री का पर्सनल असिस्टेंट समझकर स्वामीनाथन ने दोनों को 30 नवंबर को एक होटल में धोनी से मिलवा दिया.
धोनी के मैनेजर ने शिकायत में आगे बताया कि मुलाकात के बाद संदीप ने उनसे तिरुपति दर्शन के VIP पास का जुगाड़ करने की बात कही. इसके बाद संदीप ने शंकर को 20 दिसंबर को फिर से कॉल किया और बताया कि पास का इंतज़ाम हो गया है, जिसके लिए 6.3 लाख रूपये मांगे.
इस दौरान स्वामीनाथन शंकर शहर से बाहर थे तो उन्होंने अपने दोस्त बेंगलुरु के दोस्त विनित चन्द्रशेखर को पास देने के लिए कहा. इसके बाद ठग दूसरी चाल चलते हैं. विनित के पास नागेश्वर रॉव नाम एक शख्स का कॉल आता है, जो उनसे वहां रहने, दान और बाकी चीज़ों के लिए 6.3 लाख रूपये लेता है. ये रकम दो किस्तों में ली जाती है. लेकिन जब पैसे देने के बाद भी दर्शन के लिए पास नहीं मिलता है, तो धोनी के मैनेजर स्वामीनाथन शंकरHSR Layout पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाते हैं.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर IPL की धारा 419 और धारा 420 (धोखाधड़ी) के अलावा आईटी एक्ट धारा 66 C और 66 D के तहत केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें…
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने PCB की उधेड़ी बखिया, कहा- ‘कोई काम नहीं करना चाहता..’