Indian Medical Student 22 Dies In China Family Seeks Help From Government And MEA To Bring Body Back

Indian Student Death In China: पिछले पांच साल से चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र अब्दुल शेख (Abdul Sheikh) की चीन में मौत हो गई. भारत में रह रहे उनके गरीब माता-पिता सरकार और विदेश मंत्रालय (Ministry Of External Affairs) से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी मेडिकल पढ़ाई पूरी करने के बाद अब्दुल शेख नाम का भारतीय स्टूंडेंट चीन में इंटर्नशिप करने के लिए बीते महीने 11 दिसंबर को ही चीन गया था. चीन पहुंचने पर आठ दिनों के जरूरी आइसोलेशन के बाद वह चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे.
अचानक एक दिन वह बीमार हो गये और उनको इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद उनके परिवार ने विदेश मंत्रालय से शव वापस लाने में मदद मांगी है. इसके अलावा उनके परिवार तमिलनाडु सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है.
चीन में कोविड का प्रकोप
अब्दुल शेख बीते महीने की दिसंबर 11 को चीन गये थे. इस दौरान चीन में कोविड अपने चरम पर है. यूके की रिसर्च फर्म एयरफिनिटी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोविड से अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या एक दिन में बढ़कर 9000 हो गई है. लगभग 9 हजार लोग हर दिन अपनी जान से हाथ धो बैठ रहे हैं.
News Reels
मध्य जनवरी तक चीन में पीक पर होंगे कोविड मामले
एयरफिनिटी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जनवरी 2023 में चीन में कोविड से बुरा हाल होगा और यहां पर एक दिन में कोविड से आने वाले मामले बढ़कर 100,000 तक पहुंचने की संभावना है. वहीं डब्लयूएचओ ने चीन से अपील की है कि वह कम से कम कोविड के स्पष्ट मामलों की संख्या उनके साथ साझा करें.
डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चीनी सरकार से साथ मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि वह अपने देश के रोगियों की संख्या का रियल डेटा उनके साथ साझा करें.
China To USA: चीन ने अमेरिका को दी नसीहत, कहा- ‘हमें न बताएं रूस के साथ कैसे रखें रिश्ते’