Uorfi Javed Does Not Believe In Islam Quran And Namaz Shared Horrible Experience Of Her Family Personal Life And Family

Uorfi Javed On Religion: उर्फी जावेद को आज बच्चा-बच्चा पहचानता है. उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. उर्फी अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल भी हो जाती हैं. हालांकि इसका असर वे अपनी पर्सनल लाइफ पर नहीं पड़ने देतीं. उर्फी जावेद ने हाल ही में टेली मसाला को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म को लेकर अपनी राय रखी थी. इस इंटरव्यू में उर्फी ने कहा था कि इस्लाम को अब लोग पहले की तरह फॉलो नहीं करते. इसके साथ ही इस्लाम को लेकर एक्ट्रेस ने कई सारी बातें कही थीं, जिसे लेकर वे ट्रोल भी हुई थीं.
धर्म को लेकर उर्फी ने कही ऐसी बातें
उर्फी ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, “धर्मों को लोग अपने-अपने हिसाब से फॉलो कर रहे हैं. ये दो हजार साल पहले जैसे बना था, वैसे कोई नहीं इसे फॉलो कर रहा. आपने अपना धर्म अपने हिसाब से बदल लिया और जब मैं वो कर रही हूं तो आपको बड़ी दिक्कत हो रही है. मैं धर्म में विश्वास नहीं रखती और ना ही मैंने किसी धर्म की कोई रिस्पांसिबिलिटी ली है”. उर्फी इस्लाम धर्म में लगने वाली बंदिशों पर बात करते हुए आगे कहती हैं, “इस्लाम में म्यूजिक नहीं ज्यादा सुनना चाहिए. क्यों? इसके पीछे कोई वजह नहीं, ये हराम है, क्यों हराम है? या फिर हिंदू धर्म में आप कन्यादान करते हो…क्यों करते हो कन्यादान. दान करने की चीज है लड़की”.
पिता ने किया टॉर्चर
इसी तरह से उर्फी जावेद का एक और इंटरव्यू खूब चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने अपने पिता के बारे में बात की थी. उर्फी ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें दो सालों तक लगातार मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया था. उर्फी ने कहा था, “मेरे पिता ने मुझे 2 साल तक फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया. मुझे मेरा नाम तक याद नहीं था. लोग इतनी गंदी-गंदी गालियां देकर बुलाते थे. मुझे कुछ बोलने की आजादी नहीं थी. मुझे 17 सालों तक यही बताया गया था कि लड़कियां बोल नहीं सकतीं. जो मर्द कहेगा वही सही है”.
ये भी पढ़ें: