Khushi kapoor to act in nadaniya dharma production film with ibraham ali khan and love today remake movie with junaid khan

Khushi Kapooor Upcoming Projects: ‘द आर्चीज’ स्टार खुशी कपूर ने बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया है. फिल्म में खुशी कई सारे स्टार किड्स के साथ नजर आईं थीं. उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आई थी. अब साल 2024 की शुरुआत खुशी के लिए डबल खुशियां लेकर आई है. एक्ट्रेस के हाथ एक ही साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स लग गए हैं. सोने पर सुहागा ये है कि दोनों ही फिल्मों में खुशी लीड एक्ट्रेस हैं. दोनों ही फिल्मों में एक्ट्रेस बॉलीवुड के दो खान्स के बेटों के साथ दिखाई देंगी.
खुशी कपूर ने धर्मा प्रोडक्शन की एक रॉम-कॉम फिल्म साइन की है. इस फिल्म का नाम ‘नादानियां’ है. इस बार धर्मा प्रोडक्शन अपनी फिल्म के जरिए एक नए स्टारकिड की लॉन्चिंग करने वाला है. इस फिल्म में खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान लीड रोल मे दिखाई देंगे. ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली हैं. इब्राहिम इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं. जबकि खुशी कपूर की ये दूसरी फिल्म होगी.
पर्दे पर धमाल मचाएगी खुशी-इब्राहिम की जोड़ी
खुशी पिछले साल दिसंबर में ‘द आर्चीज’ फिल्म से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे हैं. वहीं खुशी कपूर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी हैं. फैंस इस जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
लव टुडे की रीमेक में दिखेंगी खुशी
सिर्फ ‘नादानिया’ ही नहीं खुशी तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ के रीमेक में भी दिखेंगी . ‘लव टुडे’ फिल्म पिछले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म के हिंदी रीमेक मे खुशी कपूर जुनैद खान के साथ काम करने वाली हैं. जुनैद खान बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे हैं. ये पहली बार होगा जब जुनैद और खुशी कपूर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे.