उत्तर प्रदेशभारत

रेलवे में हुआ प्रमोशन, लड़के ने दहेज में मांगे 30 लाख… FIR के बाद फरार | UP Bareilly man ask for 30 lakh dowry after getting promotion in railway stwn

रेलवे में हुआ प्रमोशन, लड़के ने दहेज में मांगे 30 लाख... FIR के बाद फरार

प्रमोशन के बाद मांगा 30 लाख दहेज

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां रेलवे में नौकरी कर रहे युवक का प्रमोशन हुआ तो उसने शादी के रेट बढ़ा दिए. परिजनों ने लड़की पक्ष से सीधे 30 लाख रुपये की डिमांड रख दी. इतना ही नहीं जब लड़की पक्ष ने मना किया तो उन्होंने रिश्ता ही तोड़ दिया. युवती के पिता ने एडीजी को शिकायत देकर पूरे मामले की जानकारी दी है जिसके बाद कैंट थाने में दूल्हा समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं.

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की डिफरेंस कॉलोनी में रहने वाले रामजीलाल का आरोप है कि उन्होंने शाहजहांपुर के सुभाष नगर में रहने वाले देवेंद्र सिंह से फरवरी 2030 में बेटी का रिश्ता तय किया था. 16 अक्टूबर को सगाई की रस्म होनी थी, उस समय देवेंद्र रेलवे में द्वितीय श्रेणी का कर्मचारी था. कुछ समय बाद उसका प्रमोशन प्रथम श्रेणी में हो गया जिसके बाद उसके परिजन शादी में 25 लाख रुपए नकद और 5 लाख का दहेज मांगने लगे.

जब दहेज देने से इनकार किया तो लड़के के परिजनों ने शादी से मना कर दिया और कहने लगे कि जब तक दहेज नहीं दोगे तब तक शादी नहीं करेंगे. रिश्तेदारों के बीच बैठकर कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन दूल्हा और उसके परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया, इससे परेशान होकर लड़की के पिता ने बरेली के एडीजी से पूरे मामले की शिकायत की. एडीजी के आदेश पर पुलिस ने लड़के समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सभी आरोपी फरार

बताते चलें रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी समेत परिवार वाले फरार हो गए हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि वे जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, विवेचना में सबूत भी जुटा कर दाखिल किए जाएंगे.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button