उत्तर प्रदेशभारत

रील्स में लाइक-कमेंट की चाह ने बनाया हैवान, कुत्ते का पूंछ पकड़ घुमाया… रिकॉर्ड किया वीडियो; FIR दर्ज

रील्स में लाइक-कमेंट की चाह ने बनाया हैवान, कुत्ते का पूंछ पकड़ घुमाया... रिकॉर्ड किया वीडियो; FIR दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीरImage Credit source: Pixabay.com

सोशल मीडिया पर वायरल होने की लत ने लोगों की इंसानियत को भी मार दे रही है. चंद लाइक्स और कॉमेंट की होड़ के बीच वो भूल जाते हैं कि उनकी रील्स से ज्यादा जान की कीमत है. चाहे वो कोई शख्स हो या फिर कोई जानवर. उत्तर प्रदेश के बदायूं से रील्स के जरिए वायरल और फेमस होने के लिए एक शख्स ने अपने वीडियो में कुत्ते को पकड़ा और उसे जोर से घुमाया.

शख्स ने कुत्ते के पूंछ पकड़कर तेज से घुमाया और उसका वीडियो रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया. उसने कुत्ते को इतनी जोर से घुमाया कि उसकी मौत हो गई. आरोपी कुलदीप ने कुत्ते के शव को भी मौत के बाद गायब कर दिया, ताकि किसी को इसकी सूचना मिले भी तो कुत्ते का शव भी बरामद न किया जा सके.

गांव के शख्स ने लगाया आरोप

ये मामला इस्लामनगर के सकतपुर गांव का है. यहां के ही एक शख्स ने आरोपी कुलदीप की पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने वीडियो को देखा और आरोपी कुलदीप के खिलाफ दर्ज कर लिया है. गांव के नेत्रपाल ने आरोपी कुलदीप के खिलाफ शिकायत की थी. आरोपी ने बेहरमी से 21 सितंबर को उसकी पूंछ और टांगे पकड़कर गोल-गोल घुमा दिया. कुत्ता तेज से चिल्लाता रहा, लेकिन वीडियो की लालच में शख्स ने कुत्ते का दर्द नहीं देखा और उसे घुमाकर दूर फेंक दिया.

क्या कुत्ते की हुई मौत?

नेत्रपाल ने बताया कि कुत्ते को घमारने के कारण उसकी मौत हो गई है और शख्स ने उसके शव को छिपा दिया है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. कुत्ते के शव की खोज की जा रही है, हालांकि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button