उत्तर प्रदेशभारत

राम मंदिर के नाम पर फिजूल खर्च, शिवपाल के बयान पर पलटवार, मंत्री मीनाक्षी बोलीं हमें विरासत पर गर्व | meenakshi lekhi attack on shivpal yadav statement wasteful expenditure in name of ram mandir ayodhya

राम मंदिर के नाम पर फिजूल खर्च, शिवपाल के बयान पर पलटवार, मंत्री मीनाक्षी बोलीं- हमें विरासत पर गर्व

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी. (फाइल फोटो)

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. इस कड़ी में सपा नेता शिवपाल यादव के राम मंदिर के नाम पर फिजूल खर्च का बयान दिया था. वहीं अब इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर हम राम मंदिर के नाम पर फिजूल खर्च कर रहे होते तो, जिनको राम की मर्यादाओं का ज्ञान है, राम के नाम पर भरोसा है और जो विरासत पर गर्व करते हैं, वो लोग इस तरह की बातें नहीं करते.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें दिशा दी है कि 2047 में अगर भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो अपनी विरासत पर गर्व करना होगा. और जब विरासत होगी तभी विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि उसी विरासत पर गर्व करते हुए विकास की यात्रा को पूरा करने का हम सबने संकल्प लिया है और जब देश संकल्प लेता है तो सर्वसमाज एक साथ आगे बढ़ता है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button