पति ने छीन लिए थे बच्चे इसलिए महिला ने दूसरे का चुरा लिया बेटा… | Kanpur Shivrajpur CHC Husband had snatched children so woman stole someone else son-stwma


बच्चा ले जाती हुई आरोपी महिला सीसीटीवी में कैद हो गई
कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बच्चे की ललक में एक महिला ने सीएचसी में इलाज लिए आए 3 साल का बच्चा चुरा लिया. आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस ने महज 30 घंटे में अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने वारदात का खुलासा कर बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का इनाम दिया है.
वारदात कानपुर जिले के बिल्हौर शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मंगलवार को सीएचसी पर अरुण अपने बेटे को इंजेक्शन लगवाने लाई थीं. इसी दौरान वहां से उसका 3 वर्षीय बेटा सत्यम गायब हो गया. उसने अपने बेटे को खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. बाद में उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
बच्चे की गुमशुदगी को लेकर खंगाले सीसीटीवी, चिपकाए पोस्टर
बच्चे के गायब होने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. बच्चा गायब होने के मामले को दर्ज कर लिया गया. बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया. सीएचसी से लेकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज जांचे गए. बच्चे की गुमशुदगी के जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए. सर्विलांस टीम भी पूरी तरह मामले के खुलासे के लिए लगी रही. कई लोगों से पूछताछ भी की गई.
आरोपी महिला के दूसरे घर से बरामद हुआ बच्चा
सीसीटीवी में पुलिस ने महिला आरोपी को कानपुर की ओर बच्चे को ले जाते हुए देखा. इसके बाद महिला की गिरफ्तारी किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर बच्चे सत्यम को कानपुर के नमक फैक्ट्री चौराहे पर उसके दूसरे घर से बरामद किया. गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम पूजा चौहान है. वह कानपुर जिले के गौरव नवादा की रहने वाली है.
आरोपी महिला का छलका दर्द
पुलिस ने जब आरोपी पूजा चौहान से पूछताछ की तो उसका दर्द छलक पड़ा. पूजा ने बताया कि उसकी 15 साल पहले इटावा में रहने वाले गजेंद्र से शादी हुई थी. गजेंद्र से उसके 4 बेटे थे. पूजा का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से भगाकर उसके सभी बच्चे छीन लिए. बच्चों के बिना वह अपने आप को बहुत टूटा हुआ महसूस करती थी. बच्चे की ललक में वह सत्यम को चोरी कर ले गई.
यह भी देखें: गाजियाबाद: पति और बॉयफ्रेंड को साथ रखती थी ये महिला, एक दिन बन गई कातिल