उत्तर प्रदेशभारत

दीपक के लिए रहीमा बनी रिद्धि, दिल्ली से बरेली आकर लिए सात फेरे… 2 साल पुराना प्यार ऐसे बदला शादी में

प्यार किसी भी हद को पार कर सकता है, और ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चुरेली गांव में. जहां दिल्ली की रहने वाली रहीमा ने अपना धर्म और परिवार छोड़कर दीपक से शादी कर ली. प्यार की खातिर रहीमा ने अपना नाम बदलकर रिद्धि रख लिया और मंदिर में सात फेरे लिए. शादी के बाद रहीमा उर्फ रिद्धि ने अपने परिवार से जान का खतरा भी जताया है.

दरअसल रहीमा दिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली है और दीपक बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के चुरेली गांव का रहने वाला है. दोनों की मुलाकात दो साल पहले दिल्ली में एक सिलाई फैक्टरी में हुई थी, जहां दोनों काम करते थे. पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दीपक ने रहीमा से अपने दिल की बात कही और रहीमा ने भी हां कर दी.

रहीमा के परिवार को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया. रहीमा का कहना है कि उसके घरवालों ने दीपक से दूर रहने के लिए दबाव बनाया. इतना ही नहीं धमकियां भी दीं, लेकिन वह अपने प्यार से दूर नहीं होना चाहती थी. उधर दीपक के परिवार को भी इस रिश्ते से ऐतराज था, लेकिन बाद में वो मान गए.

रहीमा ने बदला नाम और धर्म

रहीमा ने घर छोड़ने का फैसला किया और दीपक के साथ बरेली आ गई. यहां दोनों एक मंदिर पहुंचे, जहां रहीमा ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम रिद्धि रख लिया. मंदिर के महंत ने दोनों की शादी करवाई. शादी के दौरान दीपक ने रिद्धि की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया. वहीं रिद्धि ने भी अपने पैरों में बिछिया डालकर अपने नए जीवन की शुरुआत की.

रिद्धि ने जताया परिवार से खतरा

शादी के बाद रिद्धि ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से दीपक से शादी की है और अब वह अपने ससुराल में खुश है. उसने अपने मायके वालों से जान का खतरा जताया है और सुरक्षा की मांग की है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button