कभी संसद गिराने को कहा, कभी हत्या को बताया मजबूरी… इन विवादों में रहे मुनव्वर | UP Munawwar Rana controversy kisan andolan CAA NRC Ram Mandir Supreme Court stwn


नहीं रहे मुनव्वर राणा
मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया है. वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में भर्ती थे. डॉक्टर्स ने उन्हे निमोनिया की शिकायत बताई थी इससे पहले वह हार्ट डिसीज और क्रोनिक किडनी डिसीज से भी जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे ने की है. मुनव्वर राणा की उम्र 71 साल थी. अपनी आवाज और उर्दू शायरी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध मुनव्वर राणा के दूसरे पहलु की बात की जाए तो उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है.
मुनव्वर राणा पूरे देश और दुनिया के शायरों में बस नाम ही काफी है. जैसे ही उनका नाम सामने आता है उनकी ‘मां’ पर लिखी हुई एक से एक शायरी जेहन में गूंजने लगती है. लेकिन इसके इतर मुनव्वर कई बार विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. मुनव्वर राणा ने किसान आंदोलन के दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शेर लिखा था जिसकी वजह से सियासी भूचाल आ गया था.
संसद गिराकर खेत बना दो…
वह शेर कुछ इस तरह था कि, “इस मुल्क के कुछ लोगों को रोटी तो मिलेगी, संसद को गिरा कर वहां कुछ खेत बना दो…अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुक़द्दर, सेठों के बनाये हुए गोदाम जला दो…मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं, गर्दन को उड़ाओ, मुझे या ज़िंदा जला दो.” इस शेर के बाद कई बड़े नेताओं समेत अनेक लोगों की टिप्पणियां सामने आने लगीं. विवाद बढ़ता देख मुनव्वर ने यह शेर डिलीट कर दिया था.
हत्या को बताया था मजबूरी
दरअसल 2020 में फ्रांस में कार्टून विवाद के मामले में एक महिला टीचर की गला रेतकर हत्या की गई थी. इसे राणा ने जायज ठहरा दिया था और कहा था कि आपका मजहब आपकी मां की तरह होता है. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को टारगेट करके चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया था. उन्होंने यह तक कह दिया था कि किसी को इतना भी मजबूर नहीं करना चाहिए कि वह कत्ल करने पर मजबूर हो जाए. हालांकि इस बयान पर उन्होंने बाद में सफाई दी थी.
जब यूपी में मुनव्वर को लगा डर
सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान भी मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया था और सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने राज्य सरकार को टारगेट करते हुए कहा था कि उन्हें अब उत्तर प्रदेश में डर लगने लगा है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी पूरे देश को हिंदू राष्ट्र बना देना चाहती है.
जब सुप्रीम कोर्ट पर की टिप्पणी
अयोध्या में विवादित जमीन पर जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था, उस वक्त भी मुनव्वर राणा ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर ही आरोप लगा दिए थे. उन्होंने कहा था कि अयोध्या में विवादित जमीन पर फैसला सुनाए जाने में हिंदुओं का पक्ष लिया गया है.
और पढ़ें : शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस