उत्तर प्रदेशभारत

‘… इसलिए देता हूं गाली’, माचिस जला महिला को लगाई आग; तमाचा मारकर हुआ फरार Video | Lucknow Man tried set woman fire abusing ran away after slapping-stwd

'... इसलिए देता हूं गाली', माचिस जला महिला को लगाई आग; तमाचा मारकर हुआ फरार- Video

लाल घेरे में आरोपी शख्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शख्स महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. साथ ही महिला को जिंदा जलाने का प्रयास भी किया है. यह घटना मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी शख्स पहले माचिस की तीली से सिगरेट जलाता है. इसके बाद महिला को गाली देते हुए जलती हुई माचिस की तीली उसके ऊपर फेंक देता है. यह देख महिला जोर से चिल्ला पड़ती है. किसी तरह वह अपनी जान बचाती है. साथ ही आरोपी शख्स कहता है कि वह यादव है. इसलिए गाली देता है.

महिला के गाल पर तमाचा मारकर हुआ फरार

यह पूरा मामला लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र का है. घटना 18 मार्च की रात लगभग 10 बजे की है. जहां न्यू गरौड़ा की रहने वाली महिला के साथ पास के ही रहने वाले गोलू उर्फ रमेश ने गाली गलौज की. साथ ही उसके संग मारपीट भी की. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पहले गोलू ने उधार माचिस मांगी. इसके बाद उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा. माचिस से सिगरेट जलाने के बाद उसने जलती हुई तीली उसके ऊपर फेंक दी. महिला के गाल पर तमाचा मारकर भाग गया.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शख्स गोलू के खिलाफ 354, 504, 506 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी शख्स एक महिला को गाली देता दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह अपने आप को ये कहता दिखाई दे रहा है कि यादव है, इसलिए गाली देता हूं. चाहे डीएम को फोन कर लो, इसके बाद महिला दुकानदार को तमाचा मारकर फरार हो जाता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button