उत्तर प्रदेशभारत

गोली चलाई दबंग ने, दरोगा ने ड्राइवर को भेजा जेल… बरेली में पुलिस का कारनामा | Police Inspector suspended for make wrong man as accused Bareilly stwn

गोली चलाई दबंग ने, दरोगा ने ड्राइवर को भेजा जेल... बरेली में पुलिस का कारनामा

लापरवाही में दरोगा हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पुलिस को बदनाम करने वाले पुलिसकर्मियों की लगातार करतूतें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही मामला बरेली में सामने आया है. जहां एक युवक ने गोली मारकर हत्या की कोशिश की. चौकी इंचार्ज ने आरोपी को बचाने के लिए उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी आरोप में बरेली के एसपी अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज विक्रांत आर्य को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले में वादी ने कोर्ट में वाद दायर किया था. फिलहाल चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग बहेड़ी की मुड़िया अहमदनगर पर थी और इससे पहले वह थाना प्रेम नगर में तैनात था.

शाहजहांपुर के थाना बंडा के सुखमानपुर के रहने वाले मनमोहन सिंह ने 4 जुलाई 2023 को बरेली के थाना प्रेम नगर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि उनका बेटा जसकरण सिंह अपने दोस्त हरप्रीत से मिलने बरेली आया था. 4 जुलाई को रात 11:20 पर जसकरण सिंह अपने दोस्त हरप्रीत और कृपा सिंह के साथ थाना प्रेम नगर क्षेत्र के सिलेक्शन पॉइंट के पास खड़ा था. इसी दौरान एक कार आई उसमें फरीदपुर के भगवानपुर का रहने वाला जीवन ज्योति सिंह और उसके तीन साथी मौजूद थे. जीवन जोत ने रंजिश में जसकरण पर गोली चला दी. गोली जसकरण की गर्दन को पार करते हुए कालर में फंस गई थी.

इस पूरे मामले में विवेचना दरोगा विक्रांत आर ने की थी. विवेचना में नाम दर्ज आरोपी जीवन जोत की नामजदगी को झूठा बताया. आरोपी से मिली भगत कर उसके ड्राइवर समरूला का नाम प्रकाश में लाकर उसे जेल भेज दिया. दरोगा ने विवेचना के वक्त आरोपी की अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए समराला के खिलाफ ही आरोप पत्र दाखिल कर कोर्ट में पेश कर दिया. सही सबूत पेश नहीं किया और सरसरी तौर पर विवेचना की इसके बाद वादी ने कोर्ट में एक बाद दायर किया.

कोर्ट ने दिया एसएसपी को आदेश

वादी के कोर्ट में वाद दायर करने के बाद कोर्ट ने दोबारा विवेचना करने का आदेश दिया. बरेली के पुलिस अधीक्षक ने सीओ पंकज श्रीवास्तव को जांच के आदेश दिए. जब जांच कराई तो दरोगा विक्रांत आर्य की लापरवाही सामने आई. उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया. चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग बरेली के बहेडी कस्बा के मुड़िया चौकी पर थी चौकी इंचार्ज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई होने के बाद बरेली में पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन, बरेली पुलिस के दरोगा और कांस्टेबल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

एसएसपी ने दी जानकारी

वहीं पूरे मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा की विवेचना में लापरवाही सामने आई है. दोबारा विवेचना कराई गई थी. दरोगा को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की आदेश दिए हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button