उत्तर प्रदेशभारत

‘असीम मुनीर का सिर लाओ, 10 करोड़ दूंगा’… मुजफ्फरनगर के विजय हिंदुस्तानी ने किया ऐलान, शरीद में गुदवा रखे हैं 267 शहीदों के नाम

'असीम मुनीर का सिर लाओ, 10 करोड़ दूंगा'... मुजफ्फरनगर के विजय हिंदुस्तानी ने किया ऐलान, शरीद में गुदवा रखे हैं 267 शहीदों के नाम

विजय हिंदुस्तानी नाम के युवक ने किया ऐलान.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बुधवार को मुजफ्फरनगर में विजय हिंदुस्तानी नाम के एक युवक ने पाकिस्तानी राजनेताओं की शव यात्रा निकालते हुए ये घोषणा की कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान राजनेताओं की गर्दन काट कर लाएगा, उसको 10 करोड़ रुपए का वह इनाम देगा. विजय हिंदुस्तानी ने शव यात्रा पर पाकिस्तानी झंडा, पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष असीम मुनीर, हनिफ अब्बासी, बिलावल भुट्टो और ख्वाजा आसिफ के फोटो लगा रखे थे. इस शव यात्रा को लेकर विजय हिंदुस्तानी नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा.

मुजफ्फरनगर जिला कलेक्ट्रेट में मीडिया से बात करते हुए विजय हिंदुस्तानी ने ऐलान किया कि जो कोई भी पाकिस्तान के इन सभी नेताओं की गर्दन काटकर लाएगा, उसे इनाम में वह 10 करोड़ रुपए की राशि देगा. विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि 12 करोड़ की उसके पास संपत्ति है. वह अपनी सारी संपत्ति बेचकर 10 करोड़ की राशि उस व्यक्ति को देगा, जो इन सबकी गर्दन कलम करेगा. बता दें कि विजय हिंदुस्तानी नाम का ये युवक शामली जिले के वारसी गांव का रहने वाला है. देशभक्ति के चलते विजय ने अपने शरीर पर 267 शहीदों के नाम भी गुदवा रखे हैं.

विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि पहलगाम में बेगुनाह को मारा गया. इससे पहले जवान शहीद होते थे, लेकिन अबकी बार सारी हदें पार कर दी पाकिस्तान ने. पाकिस्तान हमारे नागरिक और जवानों के ऊपर हमला करके परमाणु बम की धमकी दे रहा है. वहां का रक्षा मंत्री हो, रेल मंत्री हो या फिर सेना अध्यक्ष हो सब आंख दिख रहा है. विजय हिंदुस्तानी ने कहा कि मैं तो पाकिस्तान से कहना चाहता हूं कि अगर दम है तो आमने-सामने की लड़ाई लड़े.

विजय हिंदुस्तानी ने ये भी कहा कि जो इन चारों की गर्दन काटकर लाएगा, उसको 10 करोड़ का इनाम दिया जाएगा. मेरी 12 करोड़ की प्रॉपर्टी है. सब बेचकर दे दूंगा. इस तरह की गीदड़भभकी हमें बर्दाश्त नहीं होगी, क्योंकि हम कब तक सहेंगे. अबकी बार सारी हदें पार कर दीं इन लोगों ने. कश्मीर का सारा व्यापार ठप हो चुका है. कश्मीर में लाखों सैलानी हर हफ्ते घूमने जाते थे. कश्मीरी से पूछकर देखो इतने दिनों में अमन चैन आया था, लेकिन दोबारा फिर वही आतंकवाद नजर आ रहा है.

(रिपोर्ट- रविंद्र सिंह/मुजफ्फरनगर)



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button