Yuzvendra Chahal In Jhalak Dikhla Jaa Dance Reality Show For Dhanashree Verma Video

Yuzvendra Chahal On Jhalak Dikhla Jaa Set: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर नजर आए हैं. वह यहां अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को सपोर्ट करने पहुंचे. धनश्री भी इस बार शो में हिस्सा ले रही हैं. उन्हें इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.
धनश्री बहुत अच्छा डांस करती हैं. वह एक कोरियोग्राफर हैं. वह अकसर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. यही कारण है कि ‘झलक दिखला जा’ डांस रियलिटी शो से उन्हें बुलावा आया है.
धनश्री को शो में भागीदारी करते देख युजवेंद्र चहल ने भी वक्त निकालकर इस शो में जाने का फैसला किया. शो के सोशल मीडिया अकाउंट से चहल के लिए स्पेशल पोस्ट भी किया गया. शेयर किए गए वीडियो में स्टेज पर धनश्री डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके साथी पार्टिसिपेंट टेस्ट जर्सी में डांस करते दिख रहे हैं. इस दौरान चहल भी खूब हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में चहल और धनश्री के बीच मजेदार कैमिस्ट्री भी नजर आती है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल
युजवेंद्र चहल इन दिनों ज्यादातर वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. अब अफगानिस्तान टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला है. यानी उनके टी20 वर्ल्ड कप खेलने की संभावना काफी कम है.
कुलदीप यादव की फॉर्म में वापसी, युवा स्पिनर रवि बिश्नोई की अच्छी गेंदबाजी और रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व आर अश्विन जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स की मौजूदगी के कारण चहल टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें…