मनोरंजन

Yo Yo Honey Singh के comeback पर क्या बोले singer Girik Aman


<p>मशहूर Punjabi singer,Girik Aman ने हमारे साथ एक खास बातचीत की जिसमे उन्होंने Rappers के बीच हुई controversies की बहुत बातें बताई. उन्होंने बताया कि Honey Singh एक evergreen artist हैं और उनको comeback की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह comeback word केवल उन लोगों के लिए है जो Honey Singh के career पर सवाल उठाते थे और उनके comeback की बातें करते थे. Girik ने कहा अगर किसी की life में कोई phase खराब चल रहा है तो इसका यह मतलब नहीं है की उसका downfall आ गया. उन्होंने बाकी rappers को निशाना बनाते हुए कहा कि Honey Singh के गाने आज भी हमारी गाड़ियों में बजते हैं पर जो rappers, Honey को poke करते थे वह शायद ही अब अपना comeback कर पाएंगे.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button