खेल

Yashasvi Jaiswal Century Celebration Flying Kiss In Rajkot India Vs England 3rd Test

Yashasvi Jaiswal India vs England: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड को परेशान कर दिया है. उन्होंने पहले विशाखापट्टनम टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. अब राजकोट में शतक लगा दिया है. यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शनिवार को शतक लगाया. यशस्वी ने इस दौरान 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. हालांकि इसके बाद वे रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए. यशस्वी ने शतकीय पारी के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

दरअसल यशस्वी भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान 9 चौकों और 5 छक्कों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. यशस्वी ने इस दौरान 133 गेंदों का सामना किया. यशस्वी ने शतकीय पारी के बाद डेविड वॉर्नर के अंदाज में जश्न मनाया. वे वॉर्नर की तरह हवा में उछले. इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस भी किया. यशस्वी ने एक मैच के बाद बताया था कि वे मैदान से फ्लाइंग किस अपने चाहने वालों के लिए भेजते हैं. 

यशस्वी ने विशाखापट्टनम टेस्ट में भी कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था. यशस्वी ने इस पारी में 209 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में 80 रनों की पारी खेली थी. अब राजकोट में शतक लगाया है. टीम इंडिया के लिए एक परेशानी वाली बात यह रही कि यशस्वी रिटायर हर्ट हो गए. उनकी कमर में दिक्कत है. यशस्वी शतक के बाद 42वें ओवर खत्म होते ही कमर पकड़कर नीचे बैठ गए थे. यह देख फिजियो मैदान पर पहुंचे. हालांकि इसके बाद उन्होंने 2 ओवरों तक बैटिंग की. लेकिन जब दर्द ज्यादा हुआ तो वे मैदान से बाहर चले गए.

यह भी पढ़ें : वॉर्नर के अंदाज में जश्न मनाना यशस्वी को पड़ गया भारी? शतक के बाद मैदान से हुए बाहर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button