WTC 2023 Final: India Vs Australia All You Need To Know Squad Live Streaming Details Pitch Report

WTC 2023 Final Full Details: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. साल 2021-23 की WTC चरण में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पॉइंट्स टेबल में 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर खत्म किया. वहीं भारतीय टीम ने 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर इस बार खत्म किया.
साल 2021 में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया था, तो उसमें भारत को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी WTC का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जा रहा है. लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर यह ऐतिहासिक मैच खेला जाएगा. हम आपको इस फाइनल मुकाबले से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
यह फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. टॉस 2:30 पर होगा. इसके बाद पहले सत्र का खेल 3 से 5 बजे तक. दूसरा सत्र 5:40 से 7:40 तक जबकि दिन के आखिरी सत्र का खेल 8 बजे से रात 10 बजे तक भारतीय समयानुसार खेला जाएगा.
कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक यह ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी है. जिसमें बारिश की वजह से किसी दिन का खेल खराब होने पर इस दिन तक मैच कराने का फैसला लिया जा सकता है.
किस बॉल से खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में ग्रेड 1 ड्यूक गेंद का प्रयोग होगा. इंग्लिश कंडीशन में ड्यूक गेंद से ही मुकाबले खेले जाते हैं, जो स्विंग गेंदबाजों को काफी मददगार साबित होती हैं.
WTC फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी
भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी.
यहां पर देखिए दोनों टीमें
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जॉश इंग्लिश, स्कॉट बोलेंड, नाथन ल्योन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, माइकल नीसर.