मनोरंजन

30 years Of Karan Arjun Salman Khan shah rukh khan film re release on November 22

Salman Khan On  Karan Arjun Re Release: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जहां सुस्ती छाई हुई है तो इसी बीच पुरानी फिल्मों को थिएटर में फिर से रिलीज किया जा रहा है. अब तक कई कल्ट क्लासिक फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज हो चुकी हैं. वहीं अब इस लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर ‘करण-अर्जुन’ भी शामिल हो गई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं. अब 90 के दशक की ये आइकॉनिक फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरो में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है.

वहीं 30 साल बाद ‘करण अर्जुन’ की दोबारा रिलीज पर सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर  अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है.

करण अर्जुनकी री-रिलीज पर सलमान खान ने की पोस्ट
बता दें कि फिल्म मे सलमान खान ने करण का किरदार निभाया था. वहीं शाहरुख खान ने अर्जुन कपूर का रोल प्ले किया था. ये फिल्म अब 22 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं सलमान खान ने अपने एक्स अकाउंट पर इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए फिल्म का टीज़र शेयर किया है. उन्होंने मजाक में लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में!”

 

करण अर्जुन की री-रिलीज पर ऋतिक रोशन ने भी जताई एक्साइटमेंट
ऋतिक रोशन ने भी ‘करण अर्जुन’ के दोबारा रिलीज पर अपनी एक्साइटमेंट जताई है. बता दें कि वॉर एक्टर ने फिल्म में अपने पिता के साथ कैमरे के पीछे काम किया था. ऋतिक ने एक्स पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “सिनेमा फिर कभी पहले जैसा नहीं रहा… जब करण अर्जुन पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ आए. 22 नवंबर 2024 से दुनिया भर के सिनेमाघरों में करण अर्जुन के पुनर्जन्म को फिर से देखें!”

 

करण अर्जुन कल्ट क्लासिक फिल्म है
करण अर्जुन पुनर्जन्म के बारे में एक कल्ट क्लासिक फिल्म है.ये दो भाइयों करण (सलमान खान) और अर्जुन (शाहरुख खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां (राखी) की रक्षा करते हुए ठाकुर संग्राम सिंह के साथ लड़ाई के दौरान मारे जाते हैं. दोनों बेटों की मौत के बाद, मां यही कहती हैं कि मेरे करण अर्जुन वापस आंएगे और बदला लेगा. फिल्म में करण और अर्जुन का पुनर्जन्म होता है और फिर वे उसी गांव में जाते हैं जहां उनकी मां उनकी वापसी का इंतजार कर रही थी. फिल्म में काजोल और ममता कुलकर्णी भी थीं.

ये भी पढ़ें- मुंबई आने के फैसले पर पछताईं एक्ट्रेस, नहीं मिला ढंग का काम तो हुईं परेशान, करियर में दी सिर्फ एक हिट फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button