टेक्नोलॉजी

IPhone Holder Must Know These Tips And Tricks IOS 16 Tips And Tricks Photo Drag And Lockscreen Customization

किसी भी काम को करने का अगर आपको टिप्स एंड ट्रिक्स पता है तो फिर आप स्मार्ट तरीके से काम कर सकते हैं. दूसरों की तरह घंटों मेहनत या प्रोसेस के हिसाब से काम करने के बजाय टिप्स एंड ट्रिक्स व्यक्ति को स्मार्ट तरीके से काम करने में मदद करती हैं. टिप्स एंड ट्रिक्स स्मार्ट वर्किंग का एक पार्ट हैं. अगर आप एक आईफोन होल्डर हैं और इस प्रीमियम डिवाइस से जुड़े टिप्स एंड ट्रिक्स नहीं जानते हैं तो समझो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. आज इस लेख के माध्यम से आईफोन के कुछ खास ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानिए जिससे आपका अनुभव आईफोन पर और बेहतर हो जाएगा. 

एप्पल ने हाल ही में IOS 16 में नए फीचर्स के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं. कंपनी ने नई रीडिजाइंड और कस्टमाइज लॉकस्क्रीन जैसे फीचर को इस्तेमाल करने के लिए तरीके बताएं हैं. आप इन टिप्स को फॉलो करके अपने डिवाइस में सेटिंग आसानी से कर सकते हैं.

ध्यान रखें ये बातें 

-IOS 16 में अगर आप किसी फोटो के अंदर किसी सब्जेक्ट को टेप और होल्ड करते हैं तो इसे आप उठाकर किसी दूसरे ऐप पर भी रख सकते हैं. यानी आप का सब्जेक्ट कॉपी पेस्ट हो जाएगा. 

live reels News Reels

-आईओएस 16 में आप लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं. यानी आप डेट और टाइम के कलर को अपने हिसाब से स्टाइल कर सकते हैं. इसके लिए एड विजेट एंड मोर पर क्लिक करें. 

-लॉक स्क्रीन से कैमरा खोलने के लिए आईफोन की लॉक स्क्रीन के नीचे राइट साइड पर कोने में कैमरा शॉर्टकट पर टैप करके रखें. ये ठीक उसी तरह है जिस तरह एंड्रॉयड में लोग कैमरा खोलते हैं.

-वाईफाई की सेटिंग में जाकर सेव्ड वाईफाई के पासवर्ड को सेलेक्ट, कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं.

-अगर आपको बार-बार कोई चीज लिखनी पड़ती है जैसे कि आपका ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि तो आप सेटिंग में जनरल में कीबोर्ड पर टेक्स्ट रिप्लेसमेंट के अंदर एक टेक्स्ट रिप्लेसमेंट बना सकते हैं.

-अगर आप एक से ज्यादा फोटो दूसरे ऐप पर शेयर करना चाहते हैं तो एक फोटो पर टैप करके रखें, फिर अन्य फोटो पर टैप करने के लिए आगे प्रोसीड करें.  इस तरह आप सभी फोटो को आईओएस में दूसरे ऐप में ड्रैग या पेस्ट कर पाएंगे. 

-IOS में मौजूद नोट्स ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से कागज को स्कैन करके लंबा डिजिटल डॉक्यूमेंट बना सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट ऑटोमेटेकली फोटो को क्रॉप और एडिट कर देता है जबकि एंड्रॉयड फोन में इसके लिए अलग से ऐप की आवश्यकता पड़ती है.

यह भी पढ़ें: म्यूट-डिलीट या रीड, एक साथ कई चैट्स पर ले पाएंगे एक्शन, जानिए क्या है WhatsApp का नया अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button