मनोरंजन

Huma Qureshi की नजदीकियों ने बना दी रिश्ते में खाई? तलाक के बाद क्या करती हैं Sohail Khan की एक्स वाइफ


<p style="text-align: justify;">सलमान खान के भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेज का बचपन से ही फैशन की दुनिया में काम करने का सपना था. सीमा सजदेज अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली छोड़कर माया नगरी चली आईं. मुंबई शहर ने न केवल उन्हें उनके करियर में सफलता दिलाई, बल्कि सीमा की जिंदगी में प्यार भी दिया. मगर वो प्यार धीरे-धीरे कपूर की तरह उनकी जिंदगी से गायब हो गया.</p>
<p style="text-align: justify;">सीम सचदेह का जन्म 8 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था. वह अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ दिल्ली में रहती थी. सीमा के पिता एक एंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर थे. सीमा की बचपन से ही फैशन डिजाइनिंग में रुचि रही है. वह करियर बनाने के लिए दिल्ली छोड़कर मुंबई चली आईं. रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा मुंबई आ गई और अपने चाचा के घर रहने लगी. फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के बाद, वह कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग की नौकरियों की तलाश के लिए चंकी के साथ बोलिपारा में अलग अलग पार्टियों में जाती थी.</p>
<p style="text-align: justify;">चंकी के साथ भावना की रिंग एक्सचेंज सेरेमनी के दौरान मशहूर स्टार्स को इनवाइट किया गया था. सलमान खान के भाई सोहेल भी वहां मौजूद थे. सोहेल ने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा था. उन्हें पहली नजर में सीमा से प्यार हो गया. सीमा के साथ पहली बातचीत में संबंध बनते देर नहीं लगी. खान परिवार के सदस्य कभी-कभी अपने करीबी दोस्तों को डिनर पर बुलाते थे. सोहेल ने उस मौके पर सीमा को एक दिन के लिए भी इनवाइट किया था. सीमी परिवार के साथ घुलमिल गईं खासकर सोहेल के भाई-बहनों से. लेकिन सीमा के साथ सोहेल के रिश्ते के बारे में जानने के बाद उनके परिवार ने आपत्ति जताई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोहेल की फैमिली को था इनकार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सीमा दूसरे धर्म की हैं, ऊपर से वह फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. हालांकि खान परिवार के सदस्य फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं, लेकिन वे नहीं चाहते थे कि सोहेल फैशन इंडस्ट्री से किसी को अपने जीवन साथी के रूप में चुनें. इसलिए खान परिवार के लोगों ने सोहेल का सीमा से नाता तोड़ दिया. ऐसा बताया जाता है कि उन्हें मिलने देना तो दूर, वह सोहेल को सीमा से बात करने से भी रोकता था. सोहेल अपनी पहली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे.</p>
<p style="text-align: justify;">सोहेल ने पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. हालांकि, बात में उनकी धूमधाम से शादी हुई. सीमा ने शादी के बाद अपने करियर में भी तरक्की की. उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपनी कपड़ों की कंपनी खोली. यहां तक ​​कि सीमा ने दुबई में अपनी कंपनी की एक शो-रूम भी खोल ली. सीमा ने शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, कटरीना कैफ जैसे मशहूर सितारों के लिए कपड़े डिजाइन किए. सीमा अक्सर भावना पांडे, महीप कपूर, नीलम कोठारी के साथ पार्टी करती नजर आती हैं. वे एक-दूसरे के 4 पक्के दोस्त हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हुमा कुरैशी की हुई एंट्री</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिर उनकी जिंदगी में हुमा कुरैशी की एंट्री होती है. ऐसा बताया जाता है हुमा कुरैशी की एंट्री दोनों के बीच दरार का कारण बनी. हुमा के साथ सोहेल की नजदीकियों के चर्चे थे लेकिन दोनों ने इस बात से हमेशा नकारा है. हुमा ‘सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग’ ब्रांड का मुख्य चेहरा थीं. उनके साथ सोहेल भी जुड़े थे. जब भी कोई पार्टी होती तो सोहेल हुमा को वहीं बुला लेते. अफवाह यह है कि सोहेल के साथ समय बिताने के लिए हुमा ने सोहेल के घर के पास एक फ्लैट भी खरीदा था. लेकिन सोहेल और हुमा के बीच कोई रिश्ता नहीं था. हुमा का दावा है कि सब कुछ फेक न्यूज है. इस संदर्भ में सीमा का बयान है, ”सोहेल का हुमा से प्रेम संबंध नहीं था. पार्टी में हुमा के अलावा 500 लोग मौजूद थे. यह सब झूठ है.”</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, सीमा ने 2020 में नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में अपने निजी जीवन के बारे में कई राज खेले. उन्होंने कहा कि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. सीमा अपने दो बेटों के साथ अलग घर में रहती है. हालांकि उनके घर से दूरी ज्यादा नहीं है. सीमा ने कहा, "कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि मैं सात समंदर पार कहीं रहती हूं. निर्वाण पूरे दिन अपने पिता के साथ रहता है. यह केवल रात को सोते समय मेरे पास आता है. मुझे निर्वाण का यह स्वभाव पसंद नहीं है. मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद सलमान चाहते थे कि सोहेल और सीमा का रिश्ता बना रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">कई के रिपोर्ट्स मे मुताबिक वो पहले ही अलग हो चुके हैं. हालांकि न तो सोहेल ने और न ही सीमा ने इस बारे में कुछ भी कहा है. लेकिन 24 साल की शादीशुदा जिंदगी तलाक के बाद टूट गई. सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि सोहेल से अलग हुए पांच साल हो गए हैं. उन्होंने अलग रहने का फैसला किया है क्योंकि उनकी सोच एक जैसी नहीं है. सोहेल और सीमा दोनों ही अपने-अपने करियर में सफल हैं लेकिन यह जोड़ी एक ही छत के नीचे टिकने में नाकाम रही.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.toplivenews.in/entertainment/bollywood/selfiee-box-office-collection-day-4-akshay-kumar-emraan-hashmi-film-huge-drop-in-the-collection-on-monday-2345897"><strong>Selfiee Box Office Collection: मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई अक्षय कुमार की &lsquo;सेल्फी&rsquo;, चौथे दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका</strong></a></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button