खेल

Women Indian Cricket Team Squad announce for multi format series against South Africa Harmanpreet Kaur captain INDW vs SAW

Indian Team Squad: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ज़ोर है. क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से विश्व कप शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की महिला टीमों का एलान कर दिया, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेंगी. इंडिया और अफ्रीका बीच खेली जाने वाली इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज़ की शुरुआत 16 जून, रविवार से होगी, लेकिन उससे पहले 13 जून, गुरुवार को एकदिवसीय वॉर्म अप मैच खेला जाएगा. 

बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी, जो 16 से 23 जून तक चलेगी. इसके बाद दोनों के बीच इकलौता टेस्ट होगा, जो 28 जून से 01 जुलाई के बीच खेला जाएगा. फिर दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए आमने-सामने होंगी. टी20 सीरीज़ 05 से 09 जुलाई के बीच खेली जाएगी. वॉर्म अप सहित वनडे सीरीज़ के मैच बेंगलुरु में होंगे. फिर इकलौता टेस्ट और टी20 सीरीज़ चेन्नई में खेली जाएगी.

तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज़ में हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज़ में स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है. तीनों ही टीमों में जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है. लेकिन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा गया कि उनका सिलेक्शन फिटनेस पर निर्भर करेगा. वहीं साइका इशाक को टी20 टीम में स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव,आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर),दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स ,सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा सोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.

स्टैंडबाय- साइका इशाक.

 

ये भी पढ़ें…

T20 Wrold Cup 2024: हार्दिक पांड्या ने दिखाया दम, नेट्स में बहाया पसीना, बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग का भी किया अभ्यास



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button