खेल

Pakistan Cricket Team Seeking Psychologist For World Cup 2023 Babar Azam And Company

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team: इस बार का वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान टीम पर अभी से वर्ल्ड कप का दवाब देखने को मिल रहा है. टीम वर्ल्ड कप से पहले फिजियोलॉजिस्ट की तलाश कर रही है. विश्व कप में पाकिस्तान पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. वहीं पाकिस्तान 15 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी. 

क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप के प्रेशर से निपटने के लिए टीम के साथ मनोवैज्ञानिक भेजने पर सोच-विचार कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में ज़्यादा मैच नहीं खेले हैं. इसलिए टीम के साथ मनोवैज्ञानिक भेजे जाने का विचार चल रहा है. टीम के खिलाड़ियों पर उम्मीदें दवाब बना रही हैं. 

फिजियोलॉजिस्ट टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा और उन्हें किसी भी तरह से दवाब से दूर रखने की कोशिश करेगा. इसी के चलते फिजियोलॉजिस्ट की तलाश तेज़ी से की जा रही है. ऐसा पहला बार नहीं है कि जब पाकिस्तान टीम भारत दौरे से पहले फिजियोलॉजिस्ट की तलाश कर रही है. इससे पहले 2012 में, जब पाक टीम ने भारत का दौरा किया था, तब मकबूल बाबरी मेहमान टीम के फिजियोलॉजिस्ट थे. 2012 की व्हाइट बॉल सीरीज़ में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज़ में 2-1 जीत अपने नाम की थी. वहीं टी20 सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर रही थी. 

5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप

बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. मेगाइवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही आमने-सामने होंगी. विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए कुल 10 वेन्यू तय किए गए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI 2nd T20I: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैदान के सभी आंकड़े

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button