टेक्नोलॉजी

WhatsApp New Feature Of Alert Message While Forwarding Things To Others Know More Here

WhatsApp: दुनिया भर में जिस तरह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर किया जा रहा है, इसे देखते हुए मेटा समय-समय पर इसमें कई बदलाव कर रहा है. यानी ऐप को कैसे बेहतर बनाया जाए और यूजर एक्सपीरियंस को अच्छा कैसे किया जाए इस पर लगातार मेटा काम कर रहा है. पिछले साल मेटा ने वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर रोलआउट किए. नए साल पर भी मेटा कई फीचर ऐप में जोड़ने वाला है. इस बीच खबर सामने है कि वॉट्सऐप अब लोगों को मैसेज फॉरवर्ड करते वक्त अलर्ट देगा. जी हां, अब अगर आप किसी को वीडियो, फोटो या जीआईएफ फॉरवर्ड करेंगे तो आपको मैसेज भेजने से पहले एक अलर्ट मैसेज मिलेगा. जानिए इस अपडेट के बारे में.

क्या है नया अपडेट

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द लोगों को अलर्ट मैसेज दिखाएगा जब वे किसी को वीडियो, इमेज, जीआईएफ, डॉक्यूमेंट आदि कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करेंगे. यानि जब आप किसी व्यक्ति को फोटो भेजेंगे तो ऐसा करने पर मेटा आपको एक खास मैसेज दिखाएगा. दरअसल, अभी तक ऐप पर होता ये है कि जब हम किसी व्यक्ति को कोई फोटो कैप्शन के साथ भेजते हैं और यही अगर हम किसी दूसरे व्यक्ति को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो ये मैसेज बिना एडिट हुए फॉरवर्ड हो जाता है.

यानी फोटो के साथ वही कैप्शन चला जाता है जो 1st पर्सन को भेजा गया था. लेकिन नए अपडेट के बाद जब आप यही काम करेंगे तो वॉट्सऐप सबसे पहले आपको एक अलर्ट देगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आप फोटो, वीडियो आदि के कैप्शन को भेजने से पहले एडिट कर सकते हैं. यानी आप अगर कैप्शन को हटाना चाहते हैं तो ये काम कर सकते हैं. इससे 1st पर्सन को जो कैप्शन फोटो या वीडियो के साथ मिला था वो 2nd पर्सन को नहीं मिलेगा या बदला हुआ मैसेज मिलेगा. फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जो कुछ चुनिंदा बेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी. 

live reels News Reels

रिपोर्ट कर पाएंगे स्टेटस

हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि जल्द इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर स्टेटस को रिपोर्ट करने की सुविधा यूजर्स को मिलने वाली है. ये फीचर कब तक लाइव होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है लेकिन नए अपडेट में ये यूजर्स के लिए लाइव जरूर किया जाएगा. इसके अलावा वॉट्सऐप डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव करने का फीचर भी यूजर्स को जल्द प्रदान करने वाला है.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम में हो रहा बड़ा बदलाव, Reels बनाने वाले जरूर जान लें, आ गया है ये अपडेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button