मनोरंजन

Wedding filmmaker Vishal Punjabi revealed that Bollywood star was caught cheating on his wife after two months of marriage

Vishal Punjabi on Bollywood Stars: बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर एक्टर्स के लव, ब्रेकअप और तलाक की खबरें सामने आती रहती हैं. जिसे सुनकर कई बार फैंस भी हैरानी में पड़ जाते हैं. अब हाल ही में सेलिब्रिटीज की शादियों को कैमरे में कैद करने वाले फिल्ममेकर विशाल पंजाबी ने इंडस्ट्री के एक एक्टर और उनकी वाइफ को लेकर चौंका देने वाला राज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उस कपल ने आज तक मुझे मेरे पैसे नहीं दिए. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो एक्टर तो शादी के दो महीने बाद ही अपनी पत्नी को चीट करते हुए पकड़ा गया था. 

शादी के दो महीने बाद एक्टर ने किया था वाइफ को चीट

दरअसल हाल ही में डीजे सिम्ज यूट्यूब चैनल से बात करते हुए विशाल पंजाबी ने इंडस्ट्री के कई एक्टर्स के राज खोले. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे कपल की शादी की फिल्मिंग की है जो अब साथ नहीं है और उनका तलाक हो गया हो.


इसका जवाब देते हुए विशाल ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. उन्होंन कहा, “ हां एक सेलिब्रिटी है. जो शादी के दो महीने बाद ही अपने पत्नी को चीट करते हुए पकड़ा गया था. उसे उसकी वाइफ ने मेकअप वैन में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. दोनों इंटीमेट हो रहे थे. तभी एक्टर की पत्नी वहां पहुंच गई थी..”

उस कपल ने वीडियो लेने से मना कर दिया था

विशाल ने आगे कहा कि, उस वक्त मैं शादी की वीडियो के लिए दूल्हे को फोन कर रहा था. उसने मेरा फोन ही नहीं उठाया. फिर मैंने दुल्हन को फोन किया, तो वो कह रही थी कि मुझे शादी की फिल्म नहीं चाहिए. इसके बाद मैंने उनके मैनेजर को फोन किया, तो उसने कहा  भाई हमें फिल्म नहीं चाहिए. फिर मैंने सोचा मैं क्या करुं? क्या मैं इसे नेटफ्लिक्स को बेच दूँ?

मुझे मेरे काम के पैसे नहीं मिले – विशाल पंजाबी

विशाल ने आगे ये भी कहा कि मुझे मेरे उस काम के पैसे पूरे नहीं मिले थे.  इसके बाद मैंने मेरे काम के नियम बदल दिए. उस कपल की फुटेज अभी भी मेरे पास है, हालांकि मैंने दोबारा उन्हें कभी फोन करके पैसे नहीं मांगे. शादी की वीडियो के बारे में बात करते हुए विशाल ने कहा, “ उसमें दूल्हा रोते हुए कह रहा है, ‘आई लव यू, बेबी’ लेकिन अब आप जानते हैं कि वो नकली मगरमच्छ के आंसू हैं. वो एक बड़ा बॉलीवुड एक्टर है. इसलिए मैं नाम नहीं ले सकता, लेकिन लानत है… मेरे पास उस फुटेज की कीमत लाखों में है. जिससे मैं ढेर सारा पैसा भी कमा सकता हूं..”

बता दें कि विशाल ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा-विराट कोहली समेत कई स्टार्स की शादी को शूट किया है.  

ये भी पढ़ें –

जब सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए शाहरुख खान ने सच में पी ली थी शराब, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button