लाइफस्टाइल

Entertainment Bollywood And Tv Actor Atul Parchure Diagnosis Cancer Know Details

Atul Parchure : पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure) कैंसर से जूझ रहे हैं. यह शॉकिंग खबर उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया. उन्होंने बताया कि जब कैंसर (cancer) के शुरुआती लक्षणों का पता उन्हें लगा तो सलाह लेने एक डॉक्टर के पास पहुंचे लेकिन पहले डॉक्टरों ने उनकी बीमारी को गलत पहचाना और इस कारण उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी. आइए जानते हैं अतुर परचुरे की हेल्थ रिपोर्ट और किस तरह गलत इलाज से उनका कैंसर और ज्यादा गंभीर हुआ…

 

कैंसर की जानकारी कब लगी

अतुल परचुरे ने बताया, ‘शादी के 25 साल पूरे होने पर वो बिल्कुल ठीक थे, फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड घूमने गए थे. कुछ दिनों बाद ही कुछ भी खाने में मुझे तकलीफ हो रही थी, जी मचला रहा था. ऐसा लगने लगा था कि कोई गड़बड़ी है. मेरे भाई ने कुछ दवाईयां दी लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासोनोग्राफी कराया. मैं समझ गया था कि कुछ तो गलत है. डॉक्टरों ने बताया कि मेरे लीवर में करीब 5 सेमी का ट्यूमर है, जो कैंसर है. मैंने पूछा मैं ठीक हो पाऊंगा या नहीं, उन्होंने कहा आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.’

 

गलत बीमारी और बिगड़ गई सेहत

अतुल ने बताया कि, ‘इलाज शुरू हुआ लेकिन उसका उल्टा असर पड़ने लगा. गलत बीमारी पकड़ने के चलते सेहत बिगड़ती चली गई. पहली बार में सही बीमारी का न पकड़ पाना मेरे पैनक्रिआज पर गलत असर डाल गया. गलत इलाज होने से मेरी हालत बिगड़ती चली गई. मैं चल भी नहीं पा रहा था और बात करते हुआ भी लड़खड़ाता था. तब डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने इंतजार करने को कहा और बताया कि सर्जरी करने से पीलिया होने और लीवर में पानी भरने का डर रहेगा, जिससे जान भी जा सकती है. इसके बाद मैंने डॉक्टर बदला और सही इलाज करवाया.’

 

अब कैसी है अतुल परचुरे की हालत

अतुल ने बताया कि, ‘सालों तक ‘द कपिल शर्मा के शो’ का हिस्सा रहने के बावजूद वह अपनी सेहत के चलते टीम के साथ काम नहीं कर पाए. मुझे सुमोना के पिता की भूमिका के लिए चुना गया था, हालांकि कैंसर के कारण उन एपिसोड में परफॉर्म नहीं कर पाया था. मुझे जल्द पता चलेगा कि मैं पूरी तरह ठीक हूं या नहीं.’ बता दें कि अतुल परचुरे कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. अपनी कॉमेडी को लेकर मशहूर हैं. ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘पार्टनर’, ‘ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स’, ‘खट्टा मीठा’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘ब्रेव हार्ट’ जैसी फिल्मों में हर किसी को हंसा चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button