खेल

Virat Kohli Seen 1st Time After Becoming Father Picture Come From London Watch

Virat Kohli Picture From London: विराट कोहली पापा बनने के बाद पहली बार दिखाई दिए हैं. लंदन से विराट कोहली की तस्वीर सामने आई है. विराट कोहली लंबे वक़्त से सोशल मीडिया से भी दूर चल रहे थे. लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई तस्वीर में विराट कोहली को लंदन में देखा गया है. विराट ने बीते मंगलवार (20 फरवरी) को दोबारा पिता बनने की जानकारी साझा की थी.

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोबारा माता पिता बने हैं. इस बार उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया है, जिसका नाम ‘अकाय’ रखा है. वहीं विराट की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो उसमें वह लंदन की सड़कों पर ब्लैक जैकेट में दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कैप और चश्मा भी लगाया हुआ है.

हालांकि पहले इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे को लंदन में जन्म दे सकती हैं और अब कोहली की तस्वीर भी लंदन से सामने आई है. हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि अनुष्का शर्मा ने दूसरे बच्चे को कहां जन्म दिया है. विराट ने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी साझा करते हुए लोगों से प्राइवेसी का सम्मान करने की गुज़ारिश की थी. 

बेटे के जन्म के पांच दिन बाद साझा की जानकारी

गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 15 फरवरी को दूसरी बार माता पिता बने थे, लेकिन उन्होंने पांच दिन बाद यानी 20 फरवरी को ये जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की. 

विराट ने एक पोस्ट में लिखा था, “बहुत खुशी और हमारे प्यार भरे दिलों के साथ, हमें आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने 15 फरवरी को अपने बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई का दुनिया में स्वागत किया!”

आगे लिखा गया, “हम अपने जीवन में इस खूबसूरत पल में आपका आशीर्वाद और अच्छी कामना चाहते हैं. हम आपसे गुज़ारिश करते हैं कि इस वक़्त हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.”


 

ये भी पढ़ें…

Anushka Virat Baby: विराट कोहली के बेटे ‘अकाय’ को लेकर सोशल मीडिया पर हुई घटिया हरकत, आखिर क्यों ऐसा कर रहे फैंस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button