खेल

Virat Kohli Anushka Sharma London House property in england report goes viral

Virat Kohli Anushka Sharma Property: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं. अनुष्का शर्मा अकाय और वामिका के साथ काफी वक्त से इसी शहर में है. टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद कोहली भी लंदन निकल गए थे. अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोहली-अनुष्का हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन अगर कोहली की बात करें तो उनके पास मुंबई और दिल्ली में काफी प्रॉपर्टी है.

अगर कोहली और अनुष्का के इंग्लैंड बसने की बात करें तो इसकी संभावना कम है. कोहली के पास मुंबई में आलीशान बंगला है. उनके पास दिल्ली/एनसीआर में भी घर है. कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अलीबाग वाले बंगले का वीडियो शेयर किया. यह काफी हाईटेक फीचर्स से लैस है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली के इस घर की कीमत करोड़ों में है. कोहली के पास गुड़गांव के पॉश इलाके में घर है. 

कोहली के पास कहां-कितनी प्रॉपर्टी –

इंडेक्सटैप के मुताबिक कोहली ने 2015 में गुड़गांव के डीएलएफ फेज 1 में करीब 4500 स्क्वैयर फीट का बंगला लिया था. इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कोहली ने 2016 में मुंबई के वर्ली में 7000 स्क्वैयर फीट एरिया का फ्लैट लिया. यह 35वें फ्लोर पर है. कोहली के इस फ्लैट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है. अब कोहली ने अलीबाग में भी बंगला ले लिया है.

इंग्लैंड क्यों शिफ्ट होंगे कोहली-अनुष्का –

विराट कोहली का पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. उनकी मां और भाई की फैमिली यहीं है. लिहाजा इस बात की कम संभावना है कि कोहली इंग्लैंड शिफ्ट होंगे. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. ये जरूर है कि अनुष्का बीते कुछ महीनों से लंदन में ही हैं.

यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah: बुमराह का एक और कारनामा, ICC अवॉर्ड जीतकर कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button