alia bhatt feeds nonveg a vegeterian host netiznes reacts watch video

Alia Bhatt Feed Nonveg Vegetarian Host: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में खुद को साबित किया है. अपने छोटे करियर में ही आलिया भट्ट ने टॉप एक्ट्रेस का दर्जा पा लिया है. इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रही आलिया भट्ट का फिलहाल एक पुराना वीडियो बकरीद पर सामने आया है. इस पर नेटिजंस ने भी रिएक्शन दिया है.
देश दुनिया में इस समय बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स ने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस मौके पर शाकाहारी लोगों पर तंज कसा. जबकि अब आलिया भट्ट अपने पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई है जिसमें वे एक शाकाहारी होस्ट को अपने हाथों से नॉनवेज खिला रही हैं.
एक इंस्टाग्राम पेज पर आलिया का यह पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे एक होस्ट से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं. आलिया इस दौरान नॉनवेज भी खा रही हैं. उनके पास में बैठी होस्ट उनसे सवाल करती हैं कि अभी इस वक्त आप क्या खा रही हैं ?
आलिया ने होस्ट को खिलाया झूठा नॉनवेज
इसके बाद आलिया अपने पास बैठी होस्ट को भी वो खिला देती हैं. खाने के बाद होस्ट उनसे पूछती है कि क्या यह वेज है ? आलिया भट्ट कहती है नहीं. यह सुनते ही होस्ट अलग एक्सप्रेशन देने लगती हैं. इसके बाद वे हंसते हुए कहती हैं कि आज मैंने आलिया के लिए लाइफ में पहली बार नॉनवेज खाया है.
नेटिजंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो पर नेटिजंस ने भी खूब कमेंट किए है. किसी ने आलिया भट्ट का सपोर्ट किया तो किसी ने नॉनवेज खाने वाली वेजेटेरियन होस्ट को लेकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा है कि, ”कोई भी शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति अनजाने में नॉनवेज खाकर ऐसी हरकत नहीं करेगा. मुझे याद है कि एक बार मेरे किसी जानने वाले ने अनजाने में नॉनवेज खा लिया था और उसे बहुत बुरी तरह उल्टियां होने लगीं. उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी.”
एक यूजर ने लिखा है कि, ”उसने इसके लिए पूछा. उसे यह देना आलिया के लिए अच्छा था.” एक ने कमेंट किया कि, ”मैं शाकाहारी हूं और नॉनवेज की बदबू से ही मुझे उल्टी हो जाती है. और अगर किसी ने गलती से मुझे खिला दिया तो उसके चेहरे पर उल्टी हो जाएगी.” एक अन्य ने लिखा कि, ”अगर मैं शाकाहारी होता और किसी ने गलती से मुझे नॉनवेज खिला दिया तो यह मेरा रिएक्शन नहीं होता.”
आलिया ने किया ‘जिगरा’ का ऐलान
आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘जिगरा’. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर शेयर करके इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया था. उनकी यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी.