मनोरंजन

Utkarsh Sharma And Simrat Kaur Spill Beans About Gadar 3 After Gadar 2 Success

Utkarsh Sharma Talked About Gadar 3: सनी देओल (Sunny Deol) 22 साल के बाद गदर 2 लेकर आए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है. गदर 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. क्रिटिक से लेकर फैंस तक हर किसी ने गदर 2 की तारीफ की है. जिसकी वजह से लंबे समय तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी भी रही. गदर 2 में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में नजर आए हैं. गदर 2 की सक्सेस के बाद गदर 3 बनने को लेकर खबरे आने लगी हैं. इस पर तारा सिंह के बेटे जीते ने खुलासा किया है. उन्होंने गदर 3 को लेकर फैंस को अपडेट दिया है.

गदर 2 की जोड़ी उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने गदर 3 के बारे में एक इंटरव्यू में बात की. इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सिमरत ने कहा- अनिल सर सबसे बेस्ट आंसर इसका दे सकते हैं. 

उत्कर्ष ने कही ये बात
सिमरत के बाद उत्कर्ष ने कहा- गदर 3 तभी बनेगी जब उसकी स्क्रिप्ट और कहानी राइट होगी. क्योंकि गदर 2 को भी इसलिए इतने साल लग गए, क्योंकि कोई कहानी राइट नहीं थी और जब राइट कहानी मिली, तभी गदर 2 बन पाई और ऐसा ही गदर 3 के साथ होगा.

सनी देओल ने गदर 2 की सक्सेस पर किया था रिएक्ट
गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस के बाद सनी देओल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने इस बारे में कहा था- जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब मैं बहुत तनाव में था. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों मुझे लगा कि भगवान मेरे अंदर आए. मैं पूरी शाम और रात को हंसता और रोता रहा. मैं अपने पिता से भी मिला था और कहा थाकि नहीं मैंने पी नहीं है. मैं खुश हूं जो मैंने किया है.

गदर 2 की बात करें तो इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है. मनीष के काम की काफी तारीफ भी की गई है.

ये भी पढ़ें: Kunal Kapoor Birthday: पायलट बनने का सपना देखते थे कुणाल कपूर, किस्मत ने जोड़ दिया एक्टिंग से कनेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button