विश्व

Saudi Arabia Issues Final Warning To Pakistan Airlines Over Non Payment Of Dues

Pakistan Airlines News: आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पाकिस्तान एयरलाइंस को बकाया भुगतान न करने पर रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतिम चेतावनी मिली है. इस बात की जानकारी न्यूज़ 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है. 

न्यूज़ 18 ने अपने एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA ) को रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी (RAA) से एक अल्टीमेटम मिला है, इसके साथ ही अथॉरिटी ने पीआईए (PIA ) को 8.2 मिलियन रियाल की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है. तय समय सीमा में भुगतान पूरा नहीं किए जाने पर रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी पाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ानों को प्रभावित कर सकता है. 

जेद्दाह हवाई अड्डा भी दे चुका है चेतावनी 

इतना ही नहीं, पीआईए को देनदारियों का भुगतान न करने के लिए जेद्दाह हवाई अड्डे ने भी चेतावनी दी है. पीआईए के एक प्रवक्ता ने रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिमाइंडर जारी करने की पुष्टि की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरलाइन सक्रिय रूप से भुगतान करने और समस्या को तुरंत हल करने की दिशा में काम कर रही है. 

मलेशिया कर चुका है विमान जब्त 

गौरतलब है कि इससे पहले मलेशिया ने पाकिस्‍तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए के बोइंग 777 प्‍लेन को जब्‍त कर लिया था. दरअसल, तब क्‍वालालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में कई बार कहने के बाद भी पाकिस्तान ने पैसा नहीं चुकाया था, जिसके बाद विमान को जब्‍त कर‍ लिया गया. 

प्रधानमंत्री ने दी है सफाई 

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की बदहाली को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति पीआईए के पुनर्गठन, सुधार और पुनरुद्धार पर काम करेगी. बता दें कि भुगतान न करने पर पीआईए को अमेरिका में विलिस लीजिंग के मुकदमे का भी सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें: Watch: पाकिस्तानी शख्स की धमकी, कहा- ‘अगर इंडिया ने कश्मीर खाली नहीं किया तो चीन कब्जा कर लेगा’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button